Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

LPG Cylinder 50 रुपये हुआ मंहगा, पेट्रोल और डीजल के भी बढ़े दाम

रसोई गैस 50 रुपये महंगी, पेट्रोल और डीजल पर भी बढ़ा टैक्स

03:07 AM Apr 08, 2025 IST | Himanshu Negi

रसोई गैस 50 रुपये महंगी, पेट्रोल और डीजल पर भी बढ़ा टैक्स

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी। इसके अलावा, सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क भी दो-दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है, लेकिन खुदरा कीमतों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि वितरण कंपनियों ने रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है।मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के लिए लागू होगी सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी । उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये होगी।

गैस सिलेंडर के दामों में फिर हुई वृद्धि, जानिए नई कीमतें

पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा

वहीं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो-दो रुपये प्रति लीटर बढा दिया। एक आधिकारिक आदेश: में यह जानकारी दी गई। लेकिन पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर इस फैसले का कोई असर नहीं पडेगा। पेट्रोलियम कंपनियों ने उत्पाद शुल्क बढने के बावजूद खुद्रा कीमतें स्थिर रहने की बात कही है।

आठ अप्रैल, 2025 से लागू

सरकारी आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क क बढ़ाकर 13 रुपये प्रति लीटर डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। शुल्क बृद्धि आठ अप्रैल, 2025 से लागू होगी। लेकिन करों में किसी बदलाव का असर आम तौर पर उपभोक्ताओं तक पहुंचता है लेकिन उत्पाद शुल्क बृद्धि का असर पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर नहीं पडेगा। इसकी वजह यह है कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हाल के दिनों में आई बड़ी गिरावट से पेट्रोलियम कंपनियों को होने वाला लाभ उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी को भरपाई कर देगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article