Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पत्नी को कितनी देर निहारोगे… 90 घंटे करो काम, LT एसएन सुब्रह्मण्य के बयान पर बवाल

एसएन सुब्रह्मण्य के बयान पर L&T कंपनी ने दी सफाई

07:12 AM Jan 10, 2025 IST | Himanshu Negi

एसएन सुब्रह्मण्य के बयान पर L&T कंपनी ने दी सफाई

Larsen & Toubro के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के बयान पर बवाल हो गया है। दरअसल एसएन सुब्रह्मण्यन ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की बात कही। साथ ही अफसोस जताते हुए कहा कि मैं अपने कर्मचारियों को रविवार के दिन भी काम नहीं करवा पा रहा हूं। घर मे कम और कार्यालय में अधिक समय बिताना चाहिए, घर में कब तक पत्नी को निहारोगे। इस बयान के बाद एसएन सुब्रह्मण्यन ट्रोल हो गए।

Advertisement

L&T कंपनी ने दी सफाई

एसएन सुब्रह्मण्य के बयान के बाद कंपनी ने अपनी सफाई दे दी है और कहा है कि एसएन सुब्रह्मण्य के बयान का उद्देश् महत्वाकांक्षा को उजागर करना है क्योंकि असाधारण प्रयास करके ही असाधारण परिणामों को हासिल किया जा सकता है। L&T उत्साह और प्रदर्शन संस्कृति को बढाने पर जोर देती है।

INFOSYS कंपनी ने दी थी 70 घंटे काम करने की सलाह

एसएन सुब्रह्मण्य के बयान से पहले ही INFOSYS कंपनी के को-फाउंडर ने भी बयान दिया था कि कर्मचारियों को 70 घंटे काम करना चाहिए। इस बयान की पूरे जगत में तारिफ हुई थी लेकिन एसएन सुब्रह्मण्य के बयान पर हर जगह आलोचना हो रही है।

Advertisement
Next Article