लखनऊ में पीपल का पेड़ गिरने बड़ा हादसा, एक वृद्ध की मौत, कई घायल, शुरू हुआ राहत कार्य
Lucknow Accident News: लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में स्थित लाटूश रोड मछली मंडी में एक बड़ा और पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब इलाके में काफी भीड़भाड़ थी। पेड़ गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में चार लोग पेड़ के नीचे दब गए, जबकि एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से पेड़ के नीचे से निकाला गया।
Lucknow Accident News: राहत एवं बचाव कार्य जारी
मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है और बाकी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Accident News: प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की खबर मिलते ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी, और जेसीपी बबलू कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राहत कार्यों की निगरानी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महापौर ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
लखनऊ की महापौर सुषमा खेर (न कि सुषमा स्वराज) भी इस घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इलाज की पूरी जानकारी ली और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
Lucknow News: घायलों की पहचान
इस हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान इस प्रकार की गई है:
- मो. रिजवान – पिता इब्राहिम, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी मछली मोहल्ला कैसरबाग
- मो. शोएब – पिता मो. आलिम, उम्र लगभग 27 वर्ष, निवासी मछली मोहल्ला कैसरबाग
- मो. अरमान रसूल – पिता मो. अनीस, उम्र लगभग 34 वर्ष, निवासी मछली मोहल्ला अंबूर खाना कैसरबाग
- अभिषेक यादव – पिता रूपलाल यादव, उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी बहलिया, थाना मलिहाबाद
मृतक की पहचान
इस दर्दनाक हादसे में रामू देवनाथ, उम्र लगभग 70 वर्ष, निवासी शिवलोक, त्रिवेणीनगर, थाना अलीगंज की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन की अपील
इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुराने और कमजोर पेड़ों की समय पर जांच हो, जिससे भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। साथ ही राहत कार्य को तेजी से पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नीट स्टूडेंट की हत्या से कांप उठा गोरखपुर, सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश