For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कपड़े फाड़े, कार के अंदर खींचने की कोशिश...,भरे बाजार में महिला के साथ यौन उत्पीड़न

लखनऊ के बाजारखाला इलाके में पांच युवकों ने एक महिला का यौन उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ते हुए उसे जबरन कार के अंदर भी खींचने की भी कोशिश की।

10:22 AM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

लखनऊ के बाजारखाला इलाके में पांच युवकों ने एक महिला का यौन उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ते हुए उसे जबरन कार के अंदर भी खींचने की भी कोशिश की।

कपड़े फाड़े  कार के अंदर खींचने की कोशिश    भरे बाजार में महिला के साथ यौन उत्पीड़न
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां भरे बाजार में पांच युवकों ने एक महिला का यौन उत्पीड़न किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ते हुए उसे जबरन कार के अंदर भी खींचने की भी कोशिश की। घटना लखनऊ के बाजारखाला इलाके की है, जो भीड़भाड़ वाली जगह है।
Advertisement
बाजारखाला के थानाध्यक्ष विनोद यादव के अनुसार, महिला द्वारा दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि घटना उस समय हुई, जब वह बाजार से घर जा रही थी। महिला ने एफआईआर में कहा, “मैं घर जा रही थी, रास्ते में सफेद रंग की कार में सवार पांच युवकों ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे पकड़ लिया और मेरे कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने मुझे कार के अंदर खींचने की भी कोशिश की।”
एसएचओ ने कहा, “जब पीड़िता ने शोर मचाया तो कुछ राहगीर उसे बचाने आए और आरोपी मौके से फरार हो गए।’ एसएचओ ने कहा, “हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।”
हजरतगंज में बुजुर्ग महिला का यौन उत्पीड़न
Advertisement
पिछले हफ्ते, एक निजी विश्वविद्यालय की एक छात्रा का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था और कथित आरोपी ने विरोध करने पर उसकी पिटाई की थी। इससे पहले हजरतगंज इलाके में एक बुजुर्ग महिला का उसके घर में कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था। 8 अगस्त को कृष्णा नगर इलाके में एक अधेड़ उम्र की महिला का उसके घर पर कब्जा करने को लेकर यौन उत्पीड़न किया गया। गोमती नगर एक्सटेंशन में एक युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×