Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Lucknow News: संवाद की संस्कृति को जीवित कर रही MLA डॉ. राजेश्वर सिंह की नई पहल, 34वीं RWA में स्थापित की लाईब्रेरी

04:31 PM Oct 09, 2025 IST | Amit Kumar
Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (MLA Dr. Rajeshwar Singh) द्वारा चलाई जा रही लाइब्रेरी स्थापना की पहल समाज में अध्ययन और संवाद की संस्कृति को फिर से जीवित करने का प्रयास है। इस अभियान के तहत अब तक 34 हाउसिंग सोसाइटियों (RWA) में पुस्तकालय बनाए जा चुके हैं। हाल ही में दो नई लाइब्रेरियां  ग्रीनबेरी सोसाइटी (वृंदावन योजना) और एसबीआई एन्क्लेव (अवध विहार योजना) में शुरू की गईं।

Lucknow News: हर सोसाइटी बनेगा ज्ञान का केंद्र

डॉ. सिंह का उद्देश्य है कि हर हाउसिंग सोसायटी केवल रहने की जगह न होकर अध्ययन और विचार-विमर्श का केंद्र बने। उनका कहना है कि जब समाज में पठन-पाठन और संवाद का माहौल बनता है, तभी असली विकास संभव होता है। इस पहल से पुस्तकालय केवल किताबों की अलमारी नहीं, बल्कि सामूहिक सोच और संस्कृति के विकास का माध्यम बन रहे हैं।

Library Establishment: पुस्तकों का चयन सोच-समझ कर

इन लाइब्रेरी में खासतौर पर ऐसी किताबें रखी जा रही हैं जो समाज को सकारात्मक दिशा दे सकें। जैसे:

इन किताबों के ज़रिए समाज के हर वर्ग को न केवल ज्ञान मिलेगा, बल्कि वह विचारशील और संवादशील भी बनेगा।

104 RWA में लाइब्रेरी बनाने का लक्ष्य

अब तक 34 हाउसिंग सोसाइटीज़ में लाइब्रेरी स्थापित हो चुकी हैं और डॉ. सिंह का सपना है कि सरोजनीनगर की सभी 104 RWA में पुस्तकालय स्थापित किए जाएँ। उनका मानना है कि जब ज्ञान लोगों के पास पहुँचेगा, तो सोच में बदलाव आएगा और एक बेहतर समाज का निर्माण होगा।

स्थानीय लोगों की भागीदारी

लाइब्रेरी स्थापना के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर गौरव श्रीवास्तव, अक्षय पांडेय, रजनीश सिन्हा, शिप्रा सिंह, मृदुला सिंह, शालू सिंह, रुचि सक्सेना, सपना शर्मा, श्वेता गुप्ता, संध्या पाल, विवेक सिन्हा, अजय मालवीय, आदि कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों को एक नए सकारात्मक माहौल में पढ़ने और सीखने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें: रनवे से फिसला और झाडियों में घुसा, फर्रुखाबाद में प्राइवेट जेट क्रैश, बाल-बाल बचे बीयर कंपनी के MD

Advertisement
Advertisement
Next Article