टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Lucknow: कोडीन सिरप मामले में STF ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, पड़ोसी राज्यों तक रो रही थी सप्लाई

05:20 AM Nov 28, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
Lucknow (Source: Social Media)

Lucknow: कोडीन सिरप मामले में लखनऊ एसटीएफ ने अमित कुमार सिंह उर्फ अमित टाटा को गिरफ्तार कर लिया है। गोमतीनगर के ग्वारी चौराहे से एसटीएफ की टीम ने अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। अमित कुमार सिंह ने पूछताछ में बताया कि आज़मगढ़ के रहने वाले विकास सिंह के माध्यम से शुभम जायसवाल से परिचय हुआ। शुभम जायसवाल का एबॉट कंपनी की फेन्सेडिल कफ सिरप का शैली ट्रेडर्स के नाम से बड़ा कारोबार रांची में है।

Advertisement

Lucknow (Source: Social Media)

Codeine Syrup : फर्जी बिल बनाकर सिरप बेचे गए

नशे के तौर पर कोडीन युक्त फेन्सेडिल कफ सिरप को लेकर धनबाद में देवकृपा मेडिकल एजेंसी फर्म बनाई गई, जिसमें गिरफ्तार अमित टाटा ने 5 लाख रुपये लगाए। उसके बदले फायदे के तौर पर 22 लाख रुपये मिले। फायदे के लालच में अमित ने बनारस में भी ड्रग लाइसेंस लेकर फर्म खुलवाई। अमित कुमार सिंह की ‘श्री मेडिकल’ के नाम से फर्म का भी सारा लेन-देन शुभम जायसवाल व उसके साथी ही देखते थे। शुभम जायसवाल एवं उसके पार्टनरों ने एबॉट कंपनी के अधिकारियों से मिलकर 100 करोड़ से अधिक का कफ सिरप खरीदा था, जिसमें ज्यादातर सिरप फर्जी खरीद-बिक्री बिल और ई-वे बिल बनाकर तस्करी के जरिए बेच दिया गया है।

Codeine Syrup (Source: Social Media)

मुख्य आरोपी परिवार और पार्टनर के साथ फरार

रांची और गाजियाबाद में पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा उसके गैंग के सौरभ त्यागी, विभोर राणा आदि को गिरफ्तार किया गया, तो शुभम जायसवाल अपने परिवार एवं पार्टनर वरुण सिंह और गौरव जायसवाल के साथ दुबई भाग गया। शुभम जायसवाल एक ऐप के माध्यम से बात करता है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी शुरू हुई। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले।

Lucknow (Source: Social Media)

Lucknow: बांग्लादेश और नेपाल तक हो रही थी सप्लाई

इसी जांच के दौरान वाराणसी के दवा व्यापारी शुभम जायसवाल का नाम सामने आया। शुभम जायसवाल के साथ ही उसके पिता भोला प्रसाद का भी नाम सामने आया है। उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। दोनों फरार हैं। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद और वाराणसी में गोदाम बनाकर इस कफ सिरप की सप्लाई यूपी से झारखंड, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश और बिहार से नेपाल जा रही थी।

ALSO READ: दिल्ली में लगेंगे 6 नए हाई-टेक एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन: मनजिंदर सिंह सिरसा

Advertisement
Next Article