Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Lucknow University का पहलगाम पीड़ित परिवारों को मुफ्त शिक्षा का ऐलान

पहलगाम पीड़ितों को मुफ्त शिक्षा देगा लखनऊ विश्वविद्यालय

03:34 AM Apr 30, 2025 IST | IANS

पहलगाम पीड़ितों को मुफ्त शिक्षा देगा लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि मृतकों के परिजनों को किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने पर शिक्षा, किताबें और रहने का पूरा खर्च विश्वविद्यालय वहन करेगा। यह पहल एकजुटता और समर्थन का प्रतीक है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने बड़ा ऐलान किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने घोषणा की है कि इस आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को विश्वविद्यालय मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगा। इस फैसले के तहत हमले में पीड़ित 26 परिवारों का कोई भी सदस्य किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकता है। इसके साथ-साथ, उनकी शिक्षा, किताबें और रहने का पूरा खर्च भी लखनऊ विश्वविद्यालय वहन करेगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हमारे देशवासियों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला पूरे देश की आत्मा पर आघात है। इस हमले में जान गंवाने वालों के आश्रितों को लखनऊ विश्वविद्यालय आमंत्रित करता है।

बैसरन घाटी की होगी 3D मैपिंग, पहलगाम पहुंची NIA टीम, पीएम आवास पर मीटिंग जारी

यदि वह हमारे विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं, तो हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। इसके साथ ही, हम यह भी घोषणा करते हैं कि हमारे विश्वविद्यालय में दाखिला लेने पर उनकी संपूर्ण शिक्षा, किताबें, आवास और भोजन का समस्त खर्च लखनऊ विश्वविद्यालय वहन करेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह समय पूरे देश के लिए एकजुटता का है, जब हमें हाथ में हाथ मिलाकर आगे बढ़ना है और एक-दूसरे को संबल प्रदान करना है। लखनऊ विश्वविद्यालय इस दिशा में अपनी छोटी सी पहल के माध्यम से हर संभव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। यह हमला ऐसे समय हुआ था, जब पूरे देश से पर्यटक कश्मीर की वादियों में घूमने गए थे। यहां सीमा पार से आए आतंकियों ने पर्यटकों को उनके नाम पूछकर गोली मारी थी। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम भी उठाए।

Advertisement
Advertisement
Next Article