DDA Flats : अगर आपने किया था सपनों के घर के लिए 2021 में अप्लाई तो रहें अलर्ट, जल्द निकलेगा लकी ड्रॉ
2021 में अप्लाई करने वाले सभी लोगों को घर मिल सकता है, क्योंकि इस बार जितने फ्लैट के लिए बोलियां मंगाई गई थीं, उससे काफी कम आवेदन प्राप्त हो पाए।
11:16 AM Apr 15, 2022 IST | Desk Team
अगर आपने भी दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की विशेष आवासीय योजना 2021 (DDA Housing Scheme 2021) के तहत अप्लाई किया था तो आपका इन्तजार खत्म हो गया है, क्योंकि अगले सप्ताह DDA Special Housing Scheme 2021 का लकी ड्रॉ निकलने वाला है।
Advertisement
सबसे अहम बात है कि 2021 में अप्लाई करने वाले सभी लोगों को घर मिल सकता है, क्योंकि इस बार जितने फ्लैट के लिए बोलियां मंगाई गई थीं, उससे काफी कम आवेदन प्राप्त हो पाए। पूरी निष्पक्षता बरतने के क्रम में डीडीए के फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा रैंडम नंबर जेनरेशन स्कीम पर आधारित होगा। ड्रा के दौरान न्यायाधीशों और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
लकी ड्रॉ का लाइव स्ट्रीमिंग
डीडीए प्रवक्ता के अनुसार, आवासीय योजना में शामिल 18,000 से अधिक फ्लैटों का ड्रा 18 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे किया जाएगा। आवेदक के साथ आम लोग भी चाहें तो तीन बजे से लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इंटरनेट पर देख सकेंगे। सुविधायुक्त कंप्यूटरों/मोबाइल फोन डीडीए की ओर से फ्लैटों के ड्रा का सीधा प्रसारण किया जाएगा। डीएन ने लाइव स्ट्रीमिंग के लिए यूआरएल https://dda.golivecast.in/ जारी कर दिया है।
पहली बार DDA के फ्लैटों के लिए कम आवदेन
ऐसा पहली बार है जब DDA के लॉन्च फ्लैटों की तुलना में काफी कम आवदेन आए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 23 दिसंबर को लांच 18,500 फ्लैटों की स्कीम में तकरीबन 12,400 लोगोें ने ड्रा का हिस्सा लिया है। इस तरह सभी 12400 से अधिक आवेदकों को फ्लैट मिलना तय हो गया है।
लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे पहला Crypto Card… जानें इस क्रिप्टो वाले क्रेडिट कार्ड से आपको क्या है फायदा
DDA की योजना दिसंबर, 2021 में लान्च हुई थी। हैरत की बात तो यह है कि डीडीए पोर्टल पर पंजीकरण तो 22,179 लोगों ने कराया था, लेकिन पंजीकरण राशि इतने आवेदकों ने नहीं जमा कराई। वहीं, एक माह के लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गई थी और इसे 10 फरवरी कर दिया गया था। बावजूद इसके लोगों ने कोई रुचि नहीं ली।
Advertisement