टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लुधियाना में दिन-दिहाड़े मनी एक्सचेंजर से 4 हथियारबंद नकाबपोशों ने लाखों की नकदी लुटेरे हुए फरार

स्थानीय डुगरी इलाके में आज दिन दिहाड़े 3 हथियारबंद लुटेरों द्वारा एक मनी एक्सचेंजर परमिंद्र सिंह को जख्मी करने के उपरांत उससे लाखों रूपए की

08:01 PM Mar 29, 2019 IST | Desk Team

स्थानीय डुगरी इलाके में आज दिन दिहाड़े 3 हथियारबंद लुटेरों द्वारा एक मनी एक्सचेंजर परमिंद्र सिंह को जख्मी करने के उपरांत उससे लाखों रूपए की

लुधियाना : स्थानीय डुगरी इलाके में आज दिन दिहाड़े 3 हथियारबंद लुटेरों द्वारा एक मनी एक्सचेंजर परमिंद्र सिंह को जख्मी करने के उपरांत उससे लाखों रूपए की नकदी लूटकर फरार हो जाने की खबर मिली है। जबकि होशियारपुर के चब्बेवाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गांव परसोवाल में के पूर्व मंडल अध्यक्ष और पंचायती सदस्य व वेस्टर्न यूनियन मनी एक्सचेंजर से गाड़ी रोककर पीछा कर रहे 2 मोटर साइकिल सवार लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के शिकार शख्स के मुताबिक लुटेरों के पास पिस्तौल थी, जिससे उन्होंने गोलियां चलाई जो उनके सिर पर लगी। जख्मी करने उपरांत 12 लाख की करीब नकदी और विदेशी करंसी लेकर लुटेरे फरार हुए है।

Advertisement

लुधियाना में हुई आज की घटना के उपरांत समस्त इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस द्वारा समस्त इलाके की नाकाबंदी करके लुटेरों को दबोचने की कार्यवाही जारी है और इस दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच शुरू की जा रही है।

मालेरकोटला रोड़ पर हुई मुठभेड़ में गोली लगने के बाद 2 गैंगस्टार काबू, एक फरार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनी एक्सचेंजर परमिंद्र सिंह से हथियारों की नोंक पर ढाई लाख से अधिक की नकदी और लगभग 1 हजार डॉलर लुटेरों द्वारा लूटकर ले जाने का पता लगा है। लुटेरों ने परमिंद्र सिंह पर धारधार हथियार मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी किया। जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। परमिंद्र सिंह सेखों के मुताबिक आज दोपहर ढाई बजे एक नकाबपोश और कुछ अन्य लोग कुलहाड़ी और तेजधार कृपान लेकर उसकी दुकान में घुसे और आते ही हमला कर दिया। मारपीट और लूट की सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और पुलिस जांच में जुटी है।

अन्य घटना जोकि जिला होशियारपुर में घटित हुई। लुटेरों का शिकार बने शख्स राकेश के मुताबिक वह वेस्टन यूनियन की दुकान बंद करके वापिस अपने घर जाते समय रास्ते मे गाड़ी रोक कर पीछा कर रहे दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों ने उनकी कार रोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया , लूट का शिकार व्यक्ति के मुताबिक लुटेरों के पास पिस्तौल थी , जिससे उन्होंने गोली चलाई जो उनके सिर पर लगी और उन्हें जख्मी कर दिया, जख्मी करने उपरांत उनसे 12 लाख के करीब नगदी व विदेशी करंसी लेकर फरार हो गए , जख्मी हालत में व्यक्ति को सरकारी हस्पताल होशियारपुर भर्ती करवाया गया , जहा मौके पर जिला पुलिस मुखी और अन्य पुलिस उच्च अधिकारी पहुंचे, ओर जांच शुरू कर दी।

वारदात का पता चलते ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ रमन घई अपने भाजपा वर्करों सहित ज़ख्मी हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार का हाल देखने सरकारी अस्पताल होशियारपुर पहुंचे इस अवसर पर उन्होंने जिला होशियारपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि होशियारपुर में कुछ दिनों के अंदर यह दूसरी घटना है प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है उन्होंने चेतावनी दी कि पूरब मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार पर जिन लोगों ने हमला करके लूट की वारदात को अंजाम दिया है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी उच्च स्तर पर आंदोलन करेगी।

– सुुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article