पंजाब की सियासत में भूकंप, खादी और खाकी की लड़ाई : लुधियाना के कांग्रेसी मंत्री की विवादित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल मेयर ने मांगा अधिकारियों पर एक्शन
लुधियाना के ग्रैंड मैनर होम्स के निर्माण में हुई धांधली के मामले में घिर चुके खादी वर्दीधारी कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के साथ लगातार विवाद जुडऩे लगे
लुधियाना : लुधियाना के ग्रैंड मैनर होम्स के निर्माण में हुई धांधली के मामले में घिर चुके खादी वर्दीधारी कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के साथ लगातार विवाद जुडऩे लगे हैं। आशु का अब एक ऐसा ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह किसी अन्य मामले में एक अफसर को धमका रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री की लुधियाना नगर निगम में तैनात खाकी वर्दीधारी एक डीएसपी के साथ बातचीत की आडियो वायरल हुई है, जिसने कांग्रेस हल्कों सहित तमाम सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है। पहले ही आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब विधानसभा में इस आडियो क्लिप को सुनाकर कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु से इस्तीफे की मांग की जा रही है, जिसमें मंत्री पर एक डीएसपी निगम को धमकाने के आरोप है। अब यह आडियो क्लिप सोशल मीडिया व्हाहट्सएप पर विभिन्न ग्रुपों पर वायरल हो रही है।
बहिबल कलां बेअदबी कांड : उमरानंगल के रिमांड पर फरीदकोट अदालत द्वारा 3 दिन की बढ़ौतरी
इस दौरान नगर निगम लुधियाना के मेयर बलकार सिंह संधू ने अंग्रेजी व पंजाबी में प्रैस विज्ञप्ति जारी करके आआिडियो क्लिप की लीक करने पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है तथा कहा है कि यह सब कुछ कांग्रेस पार्टी व सरकार की छवि खराब करने के लिए शरारती तत्वों की ओर से मीडिया को लीक की गई है। मेयर बलकार सिंह संधू ने आरोप लगाया कि यह आडियो क्लिप की रिर्कार्डिंग डीएसपी निगम बलविंदर सिंह सेखों व एसई राकेश गर्ग की ओर से वायरल की गई है।
जोकि सरकारी सर्विस रूल्स के खिलाफ है तथा इस बात की जांच की जरूरत है कि यह आडियो क्थिा इस बात की जांच की जरूरत है कि यह आडियो क्लिप कैसे व क्यों इन सरकारी अधिकारियों ने मीडियो को जारी की। यह अधिकारी निगम व नगर सुधार ट्रस्ट में पदासीन है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह दोनों अधिकारी पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के समय उनके गुड बुक में शामिल रहे है तथा इस बारे में जल्द ही तथ्य भी पेश किये जाएंगे।
यह अधिकारी स्पष्ट करे कि क्यों न उनकी सेवाओं को निलबिंत या खत्म कर दिया जाए। इसके अलावा मेयर की ओर से पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ व मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह सहित लोकल बाडी मिनिस्टर नवजोत ङ्क्षसह सिद्धू से इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है जिन्होंने सरकार व पार्टी की छवि को नुकसान पहुुंचाने का प्रयास किया है। मालूम रहे कि लुधियाना सीएलयू स्कैम में आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट मिनिस्टर भारत भूषण आशु को सियासी रूप में घेरा हुआ है तथा यह प्रकरण भी उसका ही हिस्सा माना जा रहा है।
– सुनीलराय कामरेड