Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लुधियाना नगर निगम चुनाव : मतगणना केंद्रों का जिला चुनाव अफसरों की तरफ से तूफानी दौरा

NULL

01:35 PM Feb 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : 24 फरवरी को लुधियाना नगर निगम के होने वाले 95 वार्डो के मतदान के बाद वोटों की गिनती के लिए प्रबंध पूरे कर लिए गए है। इन प्रबंधों का जायजा शनिवार को जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल और एडिशनल चुनाव अफसर कम एडीसी नीरु कत्याल गुप्ता ने लिया और किए जा रहे प्रबंधों पर संतुष्टि जताते हुए विश्वास जताया।

मुख्य चुनाव अधिकारी और डीसी प्रदीप अग्रवाल ने मतगणना केंद्रों का ब्योरा जारी करते बताया कि मतगणना केंद्रों के लिए पुख्ता सुरक्षा और अन्य प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि रिटर्निंग अफसर नवराज सिंह बराड़ अधीन आने वाले वार्डो की गिनती कुंदन विद्या मंदिर स्कूल सिविल लाइन में, रिटर्निंग अफसर दो अमरजीत सिंह बैंस के अधीन आने वाले वार्डो की संख्या माल्वा सेंट्रल कॉलेज ऑफ एजुकेशन घुमारमंडी, रिटर्निंग अफसर तीन अमित बैंबी के अधीन आने वाले वार्डो की संख्या खालसा कॉलेज लड़किया लुधियाना में, रिटर्निंग अफसर चार दमनजीत सिंह अधीन आने वाले वार्डो की गिनती सरकारी पोलीटेक्नीक कॉलेज रिशी नगर, रिटर्निंग अफसर पांच गुरमिंदर सिंह के अधीन आने वाले वार्डो की गिनती सरकारी कॉलेज लड़किया में, रिटर्निंग अफसर छह जोगिंदर सिंह अधीन आने वाले वार्डो की गिनती आर्य कॉलेज आडीटोरियम में, रिटर्निंग अफसरसात लवजीत कौर कलसी के अधीन आने वाले वार्डो की गिनती सरकारी कॉलेज लडक़े में, रिटर्निंग अफसर 8 जगसीर सिंह के वार्डो की गिनती एमजीएम पब्लिक स्कूल डुगरी, रिटर्निंग अफसर नौ स्वाती टिवाणा के अधीन आने वाले वार्डो की गिनती गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर में होगी।

इससे पहले आज स्थानीय गुरु नानक भवन में वोटिंग मशीनों की रेंडेमाइजेशन चुनाव अधिकारियों औैर अलग अलग उम्मीदवारों की हाजरी में की गई। इस मौके पर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने सारे उम्मीदवारों को आदर्श चुनाव आंचार संहिता की बारीकियों से जागरुक किया और अपील की कि सभी उम्मीदवार और पार्टिया चुनाव आंचार संहिता की पालना करे। इस मौके रिटर्निंग अफसर और संबंधित पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।

– रीना अरोड़ा

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article