Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लुधियाना रविंद्र गोसाई कत्ल कांड : सोशल मीडिया पर संकेतिक भाषाओं में कातिल करते थे बातचीत

NULL

02:46 PM May 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : टारगेट किलिंग कत्ल केस मामले में आरएसएस से जुड़े कदवार स्वयं सेवक रविंद्र गोसाई की हत्या को लेकर एनआईए द्वारा विशेष कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट के मुताबिक मुख्य आरोपी शेरा और रमनदीप सिंह एक दूसरे के निजी जीवन के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे। गिरफतारी के उपरांत जब पंजाब पुलिस ने दोनों को एक-दूसरे के सामने खड़ा किया तो उन्हें आपस की पूरी जानकारी मिली। खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के स्वयंभू नेता हरमीत सिंह उर्फ पीएचडी दोनों की बैठकें और मुलाकातें तय करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल करने का फरमान सुनाता था और दोनों कातिल सोशल मीडिया पर ही संकेतिक भाषाओं में बात करते थे।

सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि केएलएफ के लोगों ने इन्हें एक दूसरे से व्यक्तिगत जानकारी लेने से स्पष्ट मना कर रखा था और ना ही दोनों एक-दूसरे से फोन या अन्य मोबाइल से बातचीत नहीं कर सकते थे। बातचीत के दौरान केवल स्काइप या मैसेंजर के जरिए ही बात होती थी और वारदात के दौरान टारगेट पूरा होते ही दोनों निर्धारित रणनीति के तहत एक-दूसरे से दूर चले जाते थे। लुधियाना के आरएसएस नेता रविंद्र गोसाई के मर्डर भी खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के नेताओं की योजना के मुताबिक हुआ था। बाइक सवार शेरा और रमनदीप ने घटना को अंजाम दिया। चार्जशीट के मुताबिक मौके के गवाहों के बयानों पर आधारित ही पुलिस ने 8 सीसीटीवी कैमरों की फोटोज कब्जे में ली है, जिमसें मोटर साइकिल सवार दोनों आरोपी मूवमेंट में दिखे है। इन फोटोज को पंजाब की दूसरी वारदाताओं से भी मिलाया गया है। दोनों को पहले पहले एक भागापुराना मामले में गिरफतार किया गया था और बाद में दोनों को गोसाई मर्डर केस में गिरफतार किया गया।

यह भी पता चला है कि रविंद्र गोसाई कत्ल मामले में तेजी से कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रमनदीप के घर से गुसाई मर्डर केस के दौरान पहने हुए कातिलों के कपड़े, मोटरसाइकल चुराने के लिए 2 मास्टर चाबियां शेरा के घर से कपड़े , बूट व अन्य सामान भी बरामद किया था। जांच के दौरान यह प्रत्येक वारदात से पहले मोटरसाइकिल चोरी करते थे। वारदात के दिन घटना को अंजाम देने के लिए यह सुबह करीब सवा 6 बजे इलाके में पहुंचे किंतु पार्क में शाखा के दौरान पीसीआर की तैनाती के चलते यह वारदात को अंजाम नहीं दे पाएं और जब रविंद्र गोसाई वापिस घर जा रहे थे तो शेरा और रमन ने उनकी पहचान बनी हुई खाकी निकर से की और पीछा किया जब रविंद्र गोसाई अपने घर के बाहर बैठे तो मोटरसाइकिल के पीछे बैठे शेरा ने दोनों हाथों में रिवालवर लिया और दोनों से दाग दी, एक-एक गोली, जो रविंद्र गोसाई के लिए घातक साबित हुई।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article