For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Real Madrid छोड़कर Milan पहुंचे Luka Modric

02:16 PM Jul 15, 2025 IST | Anjali Maikhuri
real madrid छोड़कर milan पहुंचे luka modric

फुटबॉल के दिग्गज मिडफील्डर Luka Modric  अब इटली की मशहूर क्लब AC मिलान का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हाल ही में वह इटली पहुंचे, जहां उन्होंने क्लब के साथ अपनी नई पारी शुरू करने की पुष्टि की। 2018 के Ballon d’Or विजेता मोड्रिक और क्लब ने मिलकर एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मिलान पहुंचने की खुशी जताई।

वीडियो में मोड्रिक कहते हैं, “Ciao everyone, मैं मिलान पहुंच गया हूं और इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AC Milan (@acmilan)

भले ही मोड्रिक को Real Madrid के साथ उनके 13 साल के शानदार सफर के लिए हमेशा याद किया जाएगा, लेकिन असल में वह बचपन से ही AC Milan के फैन रहे हैं। इसकी वजह है उनके रोल मॉडल और साथी क्रोएशियन खिलाड़ी ज्वोनिमिर बोबान, जिन्होंने 1990 के दशक में मिलान के लिए खेला था।

मोड्रिक ने 2012 में Tottenham Hotspur से रियल मैड्रिड जॉइन किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 28 ट्रॉफी अपने नाम की हैं। इनमें 6 UEFA Champions League, 4 La Liga, 2 Copa del Rey, 5 UEFA Super Cup, 5 Spanish Super Cup और 6 FIFA Club World Cup शामिल हैं।

AC Milan कभी यूरोप की सबसे ताकतवर टीमों में से एक थी, खासकर जब मोड्रिक फुटबॉल में नए-नए थे। लेकिन 2010 के बाद टीम का प्रदर्शन गिरने लगा। हाल ही में 2022 में उन्होंने 11 साल बाद Serie A लीग टाइटल जीता था, लेकिन उसके बाद से टीम का प्रदर्शन फिर नीचे चला गया। पिछले सीज़न में Milan आठवें नंबर पर रही और क्लब के फैंस ने मालिकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।

इस दौरान क्लब ने अपने पुराने कोच मैसिमिलियानो एलेग्री को फिर से नियुक्त किया, जिन्होंने 2011 में मिलान को लीग जिताया था और बाद में Juventus को लगातार 5 बार चैंपियन बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेग्री ने पहले कार्लो एंसेलोटी से बात की, जो रियल मैड्रिड और मिलान दोनों के कोच रह चुके हैं, और उनसे मोड्रिक की मौजूदा फॉर्म के बारे में पूछा।

इसके बाद मिलान के नए स्पोर्टिंग डायरेक्टर इग्ली तारे क्रोएशिया के ट्रेनिंग कैंप गए और वहीं मोड्रिक के साथ डील को फाइनल किया।

इस ट्रांसफर के साथ न सिर्फ मोड्रिक को बचपन का सपना जीने का मौका मिल रहा है, बल्कि Milan भी एक अनुभवी और ट्रॉफी-विनिंग प्लेयर को टीम में लाकर मजबूती हासिल कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोड्रिक अपने अनुभव और खेल से मिलान को फिर से यूरोप की टॉप टीमों में शामिल करा पाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×