टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इन 7 चीजों में से कोई भी 1 नवरात्रि में दिखाई देना का मतलब अब दूर होने वाली हैं आपकी सभी समस्याएं

प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ नवरात्रि 25 मार्च से प्रारंभ हुए थे। नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है।

02:41 PM Apr 01, 2020 IST | Desk Team

प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ नवरात्रि 25 मार्च से प्रारंभ हुए थे। नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है।

प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ नवरात्रि 25 मार्च से प्रारंभ हुए थे। नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिन भक्तगण देवी मां की सच्चे मान और विधिवत् पूजा-अर्चना करते हैं तो ऐसे में माता रानी आपको कुछ ऐसे संकेत देती है जिस से आप पता लगा सकते हैं कि माता रानी की कृपा आपके ऊपर हुई की नहीं।  तो चालिए जानें नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा ने भक्तों की पूजा से प्रसन्न होकर क्या उन्हें किस तरह के संकेत देंगी।    
1.सपने में उल्लू नजर आना 
अगर आपको नवरात्रि के दिनों सपने में उल्लू नजर आये तो यह इस बात की ओर इशारा करता है कि माता रानी आपकी पूजा से प्रसन्न हैं। साथ ही जल्दी आपके घर धन-संपदा का वास होगा। 
2.सोलह श्रृंगार में महिला 
नवरात्रि में रास्ते में कहीं जाते हुए आपको सोलह श्रृंगार करे हुए कोई महिला दिख जाए तो समझ लें। अब आपके परेशानी वाले दिन जल्द ही ख़त्म होकर आने वाले दिनों में आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होगी। 
3.कमल का फूल या सुबह नारियल दिखाई देना

नवरात्रि में यदि सुबह के वक्त नारियल या फिर कमल का फूल नजर आ जाये तो यह संकेत इसलिए क्योंकि आपके ऊपर देवी दुर्गा की विशेष कृपा होने वाली है।
4.गाय के दर्शन होना

नवरात्रि के शुभ अवसर पर आपको मंदिर से निकलते समय गाय दिख जाए तो समझिए जल्द ही आपकी सभी मुरादें पूर्ण होंगी। 
5.सपने में शंख दिखाई देना 

नवरात्रि के दिनों में अगर आपको सपने में शंख दिखाई दे तो ऐसे में व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की मिलती है। जिस तरह शंख की ध्वनि से पूरा माहौल गूंज उठता है,ठीक वैसे ही माता रानी की कृपा से आपका नाम पूरे दुनियाभर में गूंज सकता है। 
6.छोटी कन्या का सपने में सिक्का देना 

अगर सपने में आपको कोई छोटी कन्या सिक्का दे रही है तो इसे एक  शुभ संकेत माना जाता है, क्योंकि कन्या को साक्षात् दुर्गा जी का रूप माना जाता है। इस तरह का सपना दिखाई देने का मतलब होता है कि  देवी मां की आपके ऊपर विशेष कृपा है।
 7.मां लक्ष्मी के दर्शन

नवरात्रि के पवन अवसर में यदि आपको सपने में मां लक्ष्मी जी के दर्शन होतें हैं। तो यह आपको धन लाभ होने की ओर इशारा करता है।  
Advertisement
Advertisement
Next Article