Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘अधीरा’ बने संजय दत्त की परफॉर्मेंस देख भावुक हुई मान्यता, शेयर किया भावुक कर देने वाला इमोशनल नोट

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में कन्नड़ सिनेमा की सुपरस्टार यश रॉकी भाई के लीड रोल में हैं तो उन्हें चुनौती दे रहे हैं अधीरा बने संजय दत्त। ‘केजीएफ 2’ की कहानी में टकराव और एक-दूसरे के लिए नफरत पर आधारित है। अब मान्यता ने फिल्म ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त का काम देखा तो इमोशनल हो गयीं।

11:17 AM Apr 15, 2022 IST | Desk Team

फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में कन्नड़ सिनेमा की सुपरस्टार यश रॉकी भाई के लीड रोल में हैं तो उन्हें चुनौती दे रहे हैं अधीरा बने संजय दत्त। ‘केजीएफ 2’ की कहानी में टकराव और एक-दूसरे के लिए नफरत पर आधारित है। अब मान्यता ने फिल्म ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त का काम देखा तो इमोशनल हो गयीं।

साउथ सिनेमा की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। बता दें, इस फिल्म में संजय दत्त एक खतरनाक विलेन के रूप में दिखाई दे रहे है और ऑडियंस उनके कैरेक्टर को ढेर सारा प्यार दे रही है। तो वहीं, इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा की सुपरस्टार यश रॉकी भाई के लीड रोल में हैं तो उन्हें चुनौती दे रहे हैं अधीरा बने संजय दत्त। ‘केजीएफ 2’ की कहानी में टकराव और एक-दूसरे के लिए नफरत पर आधारित है। अब मान्यता ने फिल्म ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त का काम देखा तो इमोशनल हो गयीं।
Advertisement
आपको बता दें कि मान्यता ने संजय के रिवव्यूवर से कहा कि उन्हें ये फिल्म देखनी चाहिए। दरअसल, मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें मान्यता ने लिखा हैं, ”फिल्म कई मायनों में हमारे लिए खास जर्नी रही है। जिन लोगों ने उन्हें अक्सर गैर-जिम्मेदार, लापरवाह और बैड ब्वॉय के रूप में लेबल किया है, उन्हें उनके दृढ़ संकल्प, समर्पण और प्रतिबद्धता को समझने के लिए ये फिल्म देखनी चाहिए। संजू ने इस फिल्म को अपनी जिंदगी के सबसे नाजुक दौर में शूट किया, हमारी जिंदगी।“
आगे मान्यता ने ये भी लिखा, “संजय ने बिना शिकायत के उन सभी जबरदस्त दृश्यों को हमेशा की तरह उसी जुनून के साथ शूट किया। मेरे लिए वो फिल्म के हीरो हैं। शांत, शक्तिशाली, उत्साही और आखिर तक लड़ने वाला। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ अधीरा की फिल्म है। इसके साथ संजू एक धमाके के साथ वापस आ गये हैं और अपनी वापसी को वो इससे बेहतर तरीके से बयां नहीं कर सकते थे- आ रहा हूं में।”
बताया जा रहा है कि ये फिल्म संजय दत्त के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे उनकी कुछ यादें जुड़ी हैं। संजय ने फिल्म की शूटिंग उस वक्त की थी, जब वो कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज किया जा रहा था, मगर कैमरे के सामने उनकी परफॉर्मेंस देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि संजय ने इतने मुश्किल वक्त में फिल्म शूट की थी। इस फिल्म के लिए मान्यता ने ही संजय दत्त को राज़ी किया था। और खुद सजंय ने भी अपने इंटरव्यूज में बताया था कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत की है।
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिल्म ‘केजीएफ 2’ के बाद फिल्म ‘पृथ्वीराज’, ‘घुड़चढ़ी’, ‘शमशेरा’ और ‘तुलसीदास जूनियर’ में दिखाई देंगें। और शमशेरा में संजय दत्त, रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगें।
Advertisement
Next Article