'मैक्रों पब्लिसिटी के भूखे हैं...', फ्रांसीसी राष्ट्रपति की किस बात पर भड़क उठे ट्रंप?
फ्रांसीसी राष्ट्रपति की किस बात पर भड़क उठे ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्रों के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बार फिर गलत जानकारी दी है. वे पब्लिसिटी के भूखे हैं और हमेशा कुछ ऐसा कहते हैं जो सही नहीं होता.”
G-7 Summit 2025: कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच हुई बयानबाज़ी चर्चा का विषय बन गई. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि ट्रंप जी-7 सम्मेलन को बीच में छोड़कर इसलिए अमेरिका लौटे क्योंकि वे इजरायल और ईरान के बीच संघर्षविराम की कोशिशों में लगे हुए हैं. इस बयान पर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्रों के इस बयान को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बार फिर गलत जानकारी दी है. वे पब्लिसिटी के भूखे हैं और हमेशा कुछ ऐसा कहते हैं जो सही नहीं होता.” ट्रंप ने आगे कहा, “मैक्रों ने कहा कि मैं युद्धविराम के लिए वापस जा रहा हूं, लेकिन यह सरासर गलत है. उन्हें नहीं पता कि मैं क्यों लौट रहा हूं, पर ये बात निश्चित है कि इसका युद्धविराम से कोई लेना-देना नहीं है.”
मैक्रों ने क्या कहा?
दरअसल, अपने बयान में राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि अमेरिका, ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ट्रंप युद्धविराम सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, तो यह स्वागत योग्य कदम होगा और फ्रांस इसका पूरा समर्थन करेगा.
मैक्रों ने ज़ोर देकर कहा, ‘यह ज़रूरी है कि दोनों पक्ष आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे पर हमले बंद करें. ऐसे हमलों का कोई औचित्य नहीं है और यह पूरी तरह अस्वीकार्य हैं. फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी इस पहल में अपना योगदान देने को तैयार हैं.’
ईरान-इजरायल संघर्ष
उल्लेखनीय है कि अमेरिका, ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत कर रहा था, जिसमें यूरेनियम संवर्धन पर रोक लगाने की मांग की गई थी. ईरान के इंकार के बाद अमेरिका के सहयोगी इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव और हमलों का सिलसिला जारी है.
ट्रंप की चेतावनी और वॉशिंगटन वापसी
इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन बीच में छोड़ने का फैसला लिया और अमेरिका लौट आए. लौटने से पहले उन्होंने ईरानी नागरिकों को चेतावनी दी कि वे राजधानी तेहरान खाली कर दें.
व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि ट्रंप की वापसी का मकसद मध्य-पूर्व की स्थिति पर नजर रखना है, जिसके चलते उन्होंने सम्मेलन को अधूरा छोड़ दिया. हालांकि ट्रंप ने साफ किया कि उनका लौटना युद्धविराम से संबंधित नहीं है, जैसा कि मैक्रों ने दावा किया.
Middle East Conflict: ट्रंप ने बीच में छोड़ा G7 समिट, जाते-जाते तेहरान को दे दी ये चुनौती!