Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जुर्म की दुनिया में 'मैडम माया' का दबदबा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की अहम सदस्य

जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य ‘मैडम माया’ को किया गिरफ्तार।

08:00 AM Dec 02, 2024 IST | Aastha Paswan

जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य ‘मैडम माया’ को किया गिरफ्तार।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ‘मैडम माया’

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ‘मैडम माया’ सहित चार बदमाशों को पकड़ लिया है। मैडम माया का लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एक बेहद खास टास्क था। मैडम माया जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से संपर्क रखती थी और साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संदेश भी पहुंचाने का जिम्मा इसी के पास था। मैडम माया की गैंग में सब बात माना करते थे और इनकी गैंग में खूब चलती थी। यह कहा जा सकता है की मैडम माया लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एक महत्वपूर्ण सदस्य थीं। मैडम माया गैंग से जुड़े सारे बड़े फेसले लिया करती थी।

क्या – क्या पावर्स थी मैडम माया के पास

जयपुर पुलिस के मुताबिक वह मैडम माया ही थी जो यह तय करती थी कि गैंग के किस सदस्य की जमानत करवानी है और किस बदमाश को किस जेल से कहां ट्रांसफर करवाना है। कौन-सा वकील किस गैंग के किस सदस्य का केस लड़ेगा इसकी जिम्मेदारी भी मैडम माया के पास थी। पुलिस के मुताबिक मैडम माया 2 साल से इस गैंग के लिए काम कर रही थी। यहां तक की जेल में बंद लॉरेंस गैंग के बदमाशों की पूरी डिटेल मैडम माया के पास है। मैडम माया जेल में बंद बदमाशों का संदेश लोकल गैंग तक पहुंचाया करती थी , साथ ही विदेश में बैठे कई बदमाशों के संपर्क में भी थी।

मैडम माया की असली पहचान

जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस के मुताबिक़ पकड़ी गई महिला बदमाश का असली नाम सीमा उर्फ रेणु है , लेकिन गैंग में उसे मैडम माया के नाम से जाना जाता है। मैडम माया के खिलाफ जयपुर सहित दिल्ली और हरियाणा में कई मामले दर्ज है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अब तक सात बदमाश पकडे जा चुके हैं। बदमाशों के पास से हथियार बरमाद किए गए थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article