Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मैट्रिमोनियल साइट पर की महिला से दोस्ती, फिर लगा गया लाखों का चूना, जानें क्या है मामला?

नोएडा में मैट्रिमोनियल साइट पर साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला

04:30 AM May 26, 2025 IST | Amit Kumar

नोएडा में मैट्रिमोनियल साइट पर साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला

नोएडा में साइबर ठगी का मामला सामने आया, जहां एक महिला को शादी का झांसा देकर 56 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़िता ऊषा प्रसाद ने मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी, जहां ‘प्रकाश भाई पटेल’ ने उनसे दोस्ती की और विदेश में रहने का दावा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Noida News: नोएडा से एक साइबर ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को शादी का झांसा देकर साइबर ठगों ने 56 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया है. पीड़िता, 45 वर्षीय ऊषा प्रसाद, सेक्टर-41 की निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद वह विवाह योग्य जीवनसाथी की तलाश में थीं, जिसके लिए उन्होंने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता न बताया कि , 17 जनवरी को उन्हें एक अंजान नंबर से ‘प्रकाश भाई पटेल’ नामक व्यक्ति का मैसेज आया. प्रकाश ने शादी की इच्छा जताई और धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया. उसने खुद को विदेश में रहने वाला बताया और ऊषा का भरोसा जीतने के लिए फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज भेजे. 23 जनवरी को प्रकाश ने कहा कि वह चार दिन में भारत लौटेगा और तोहफे लेकर आएगा.

एयरपोर्ट पर डिटेनमेंट और पैसे की मांग

इस दौरान 27 जनवरी को प्रकाश ने फोन कर बताया कि वह भारत लौटते समय एयरपोर्ट पर करोड़ों की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा गया है और रिहाई के लिए उसे पैसे की जरूरत है. उसने इमोशनल दबाव डालकर ऊषा को रकम भेजने के लिए मजबूर किया.

फर्जी अधिकारी और कोर्ट समन से डराया

इसके बाद एक महिला, जिसने खुद को वित्त मंत्रालय की अधिकारी ‘शिप्रा’ बताया, उसने ऊषा को फोन किया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी. यहां तक कि मुंबई कोर्ट का फर्जी समन भेजा गया, जिसमें कहा गया था कि सहयोग न करने पर ऊषा को जेल भी जाना पड़ सकता है. डर और दबाव में आकर पीड़िता ने विभिन्न खातों में कुल 56 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

CM योगी का जनता दर्शन, हर पीड़ित को न्याय दिलाने का संकल्प

‘पुलिस में दर्ज कराई शिकायत’

जब ऊषा को एहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो चुकी हैं, तो उन्होंने और पैसे भेजना बंद कर दिया और नोएडा साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में इस ठगी के पीछे नाइजीरियन साइबर गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Next Article