Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अब बारिश में नहीं धुलेगा क्रिकेट, भारत में बना है दुनिया का सबसे शानदार स्टेडियम

NULL

02:03 PM Oct 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी – 20 मुकाबला बारिश की वजह से मैदान खराब होने के चलते रद्द करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने की वजह से भारत का ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत का सपना भी टूट गया। ऐसे ही कई बार बारिश के चलते दुनियाभर में मैच स्तगित करने पड़ते है जिससे खेल का मज़ा किरकिरा हो जाता है।

Advertisement
लेकिन आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत में दुनिया का पहला ऐसा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है जिपर बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा। हाल ही भारत में एक शानदार क्रिकेट स्टेडियम बना है जो इससे भी शानदार स्टेडियम हैं। यह स्टेडियम लखनऊ में बना है। इसे विश्व का सबसे शानदार स्टेडियम बताया गया है।

दिलीप ट्रॉफी के नए सीजन का पहला मैच इसी स्टेडियम में खेला गया है। इस स्टेडियम का नाम एकाना क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम को बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्वसीएम अखिलेश यादव ने साल 2014 में ऐकाना नामक कंपनी को यह प्रोजेक्ट सौंपा इस कंपनी को 3 साल में स्टेडियम को तैयार करना था।

लेकिन इस कंपनी ने दो साल 8 महीनों में ही स्टेडियम को तैयार कर दिया। आपको बता दें की लखनऊ में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच वर्ष 1997 में खेला गया था उसके बाद से स्टेडियम की उपलब्धता नहीं होने की वजह से मैच नहीं हो सका था। इस स्टेडियम को बनाने में 530 करोड़ रुपए की लागत आई है।

इस स्टेडियम में एक साथ 50 हजार लोग बैठ कर मैच देख सकते हैं इंग्लैंड के लॉर्ड्स में एक साथ 30 हजार लोग ही मैच देख पाते हैं। इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान के मुकाबले इस की केपेसिटी लगभग डबल है। इस मैदान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बारिश आने के बाद लगभग 15 मिनट के अंदर फिर से मैच चालू हो जाएगा।

यहां पर खिलाड़ियों के डोप टेस्ट के जांच के लिए अलग सेे लेब बनाई गई है। इसके अलावा स्टेडियम में ऐसी पार्किंग बनाई गई है जिसमें 1 हजार कार वह लगभग 2 हजार 2 व्हीलर वाहनों को पार्क किया जा सकता है।

Advertisement
Next Article