सरकार के उदासीनता के कारण जलजमाव संकट से जूझ रहे है : माधव आनंद
सरकार पूरी तरह सेअपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जलजमाव की स्थिति में प्राकृतिक आपदा कह कर अपना पल्ला झाडऩा चाहती है।
02:52 PM Oct 04, 2019 IST | Desk Team
पटना : रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण आज लोग इस जलजमाव के संकट से जूझ रहे हैं । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा यह कहा जाना कि यह प्रकृतिक आपदा है यह बिल्कुल गलत है । यह जलजमाव प्राकृतिक आपदा नहीं है, बल्कि सरकार के द्वारा लापरवाही बरती जाने का नतीजा है। जलजमाव के लिए पूरी तरह से प्रशासन और सरकार दोषी है।
Advertisement
श्री आंनद ने कहा कि करोड़ों करोड़ों रुपए पटना के विकास के नाम खर्च किए जा रहे हैं । मेरा मानना है कि जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई के करोड़ों करोड़ों रुपए का सिर्फ बंदरबांट हो रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई तमाशा देख रही है इस लिहाज से सरकार पूरी तरह सेअपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जलजमाव की स्थिति में प्राकृतिक आपदा कह कर अपना पल्ला झाडऩा चाहती है।
Advertisement