Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चंबल में Madhav Tiger Reserve का शुभारंभ, वन्यजीव संरक्षण को नई गति

माधव राव सिंधिया की जयंती पर चंबल में टाइगर रिजर्व का उद्घाटन

02:26 AM Mar 11, 2025 IST | IANS

माधव राव सिंधिया की जयंती पर चंबल में टाइगर रिजर्व का उद्घाटन

पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की जयंती के मौके पर सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन चंबल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। ‘माधव टाइगर रिजर्व’ के रूप में प्रदेश के 9वें और देश के 58वें टाइगर रिजर्व का लोकार्पण हुआ है। इस अभिनव प्रयास से न केवल जैव विविधता समृद्ध होगी, बल्कि पर्यटन और विकास को भी नई गति मिलेगी।

मध्य प्रदेश सरकार गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध : मंगु भाई पटेल

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “प्रकृति की गोद में बसे शिवपुरी की ‘जंगल बुक’ में आज एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। माधवराव सिंधिया की जयंती पर माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी में ‘माधव टाइगर रिजर्व’ के लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता कर एक बाघिन को उसके ‘नये आवास’ में छोड़ा। चंबल की धरती पर दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा बढ़ रहा है।

इसकी खूबसूरत वादियां पक्षियों के कलरव से गूंजती है; चंबल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ और डॉल्फिन; जंगल में चीते, बाघ और तेंदुए चंबल के आंगन को और भी अप्रतिम बना रहे हैं। चंबल का जैव विविधता से भरपूर संसार दुनिया के लिए मध्यप्रदेश में पर्यटन के दरवाजे खोल रहा है। हम भी जैव-विविधता के संरक्षण हेतु संकल्पित हैं और अपने प्रयासों से वन्यजीव पर्यटन को एक नया आयाम देने व प्रदेश की धरा को विभिन्न प्राणियों का सुंदर एवं सुरक्षित आंगन बनाने की दिशा में कार्यरत हैं। सभी प्रदेशवासियों को इस सौगात के लिए पुनः बधाई।”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए सभी परिवारजनों का धन्यवाद। पिताजी की दूरदर्शिता, उनका सरल स्वभाव और जन सेवा का संकल्प, हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद, हम सभी पर हमेशा बना रहे, यही प्रार्थना करता हूं।”

Advertisement
Advertisement
Next Article