Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tanu Weds Manu 3 में नजर नहीं आएंगे R Madhavan, फिल्म को लेकर एक्टर ने कही ये बात

आर माधवन ने ‘तनु वेड्स मनु’ के अगले पार्ट में आने की संभावना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि वो फिल्म में अपने किरदार के साथ वापसी नहीं करेंगे। इस फिल्म में कंगना रनौत और स्वरा भास्कर भी लीड रोल में थे।

12:55 PM Jul 03, 2022 IST | Desk Team

आर माधवन ने ‘तनु वेड्स मनु’ के अगले पार्ट में आने की संभावना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि वो फिल्म में अपने किरदार के साथ वापसी नहीं करेंगे। इस फिल्म में कंगना रनौत और स्वरा भास्कर भी लीड रोल में थे।

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म रॉकेटरी: द नांबी इफेक्ट को
लेकर सुर्खियों में बने हुए है। यह फिल्म अभिनेता के निर्देशन में पहली फिल्म है।
वह फिल्म में पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन की भूमिका में
हैं। आर माधवन ने बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म
रहना है तेरे दिल मेंके जरिए कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट
साबित हुई थी। इस फिल्म में माधवन के अलावा एक्ट्रेस दिया मिर्जा और एक्टर सैफ अली
खान लीड रोल में थे।

Advertisement

इसके बाद एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु
फ्रेंचाइजी में आर माधवन एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री में नई पहचान दिलाई। फिल्म
के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट
का बेसब्री से इंतजार कर रहे है लेकिन अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
जिसे सुनकर फैंस काफी निराश होने वाले हैं।

बता दें कि हाल ही में एक यूत्युबर के साथ हुई बातचीत के दौरान आर माधवन ने
कहा कि वह
तनु वेड्स मनुमें दोबारा नजर नहीं आएंगे। उनके मुताबिक इस
फिल्म को आगे बनाने का इरादा ठीक नहीं होगा क्योंकि कहानी पूरी हो चुकी है। उनके
अनुसार मरे हुए घोड़े को पीटने का कोई मतलब नहीं है। इस फिल्म में एक्टर ने कंगना
रनौत के पति डॉक्टर मनु शर्मा का किरदार प्ले किया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा
था।

एक्टर ने कहा कि ओरिजिनल स्टफ के साथ आना बहुत मुश्किल है और फिर लोगों को
फिल्म से उम्मीदें होती हैं। उनके अनुसार अगर यह एवेंजर्स या सुपरहीरो सीरीज का
सीक्वल है
, तो यह आसान है क्योंकि
आपके पास एक टेम्प्लेट है। लेकिन
तनु वेड्स मनु
के साथ यह असंभव है। माधवन ने यह भी कहा कि वो
मनु के किरदार के साथ दोबारा वापसी नहीं करेंगे।

शायद यही वजह है कि 2015 में रिलीज हुई तनु वेड्स मनु रिटर्न की सफलता के बाद
भी अब तक इसके तीसरे पार्ट का ऐलान नहीं किया गया है। इस फिल्म में कंगना रनौत ने
तनु के किरदार में खूब झंडे गाडे। इस फिल्म ने ना केवल माधवन बल्कि कंगना के करियर
को एक नई ही दिशा दी। इस फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी अहम रोल में थी।

Advertisement
Next Article