बिहार : मधुबनी स्टेशन पर धूं-धूंकर जल उठी खड़ी ट्रेन की बोगी, देखें भीषण आग का Video
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब ट्रैक पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। घटना के समय कोई भी ट्रेन में मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
11:31 AM Feb 19, 2022 IST | Desk Team
बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर आज सुबह उस वक़्त अफरातफरी मच गई जब ट्रैक पर खड़ी ट्रेन की बोगी में आग लग गई। घटना के समय कोई भी ट्रेन में मौजूद नहीं था, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि पूरे आसमान तक काले धुंए का गुबार दिखाई दे रहा था।
Advertisement
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 9.13 बजे समस्तीपुर मंडल के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक खाली ट्रेन के एक डब्बे (बोगी) में अचानक आग लग गई। तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई। घटना के आधे घंटे के बाद ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि डब्बा बंद अवस्था में था। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राजकीय रेल पुलिस और रेल सुरक्षा बल द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया है एवं इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।
Advertisement