W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhuri Dixit Looks: धक-धक गर्ल का हर लुक होता है बेहद खास, आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट

04:26 AM Mar 09, 2025 IST | Damini Singh
madhuri dixit looks  धक धक गर्ल का हर लुक होता है बेहद खास  आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट
Advertisement

अगर आपको एथनिक आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद है, तो ऐसे में इस तस्वीर में नजर आने वाले सूट को स्टाइल कर सकती हैं

समें ऊपर के कुर्ते से लेकर नीचे की पैंट पर हैवी एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है, इसके साथ दुपट्टे पर हैवी बॉर्डर का डिजाइन दिया गया है

आप इस तरह के सूट को वियर करके अच्छी नजर आ सकती हैं, सूट को हल्के फैब्रिक में खरीदें, ताकि आप इसे गर्मी के मौसम में भी वियर कर सके

माधुरी दीक्षित की तरह खूबसूरत दिखना है, तो साड़ी के अलग-अलग डिजाइंस को ट्राई करना तो बनता है, इसमें लुक भी सुंदर नजर आता है

इस तस्वीर में उन्होंने सिंपल वर्क वाली साड़ी को स्टाइल किया है, इसमें चंदेरी हैंड एम्ब्राइडरी वर्क हुआ है

इससे छोटे-छोटे गुलाब के फूलों को डिजाइन किया गया है, साड़ी को पेरो ब्रांड द्वारा बनाया गया है

आप इस तरह की साड़ी को मार्केट में भी सर्च कर सकते हैं, मिलते-जुलते डिजाइंस तो आपको मिल जाएंगे, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी

आप सुंदर नजर आने के लिए माधुरी दीक्षित के इस ड्रेस लुक को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की ड्रेस में आप अच्छी नजर आएंगी

इसमें पैंट और ब्लेजर को स्टाइल किया हुआ है, जिसे शिमर कपड़े से बनाया है, इस तरह की ड्रेस को आप भी किसी इवेंट में वियर कर सकती हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×