Madhuri Dixit Photos: 57 की उम्र में माधुरी दीक्षित लगती हैं 25 की, देखिए तस्वीरें
माधुरी दीक्षित की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं जिन्हें देख आप भी कहेंगे ये हैं परम सुंदरी। बिल्कुल सादा, खूबसूरत और चमकदार अंदाज, जिसे देख आपका भी जी नहीं भरेगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं माधुरी दीक्षित के लुक की बात करें तो उन्होंने पर्पल ड्रेस पहनी हैं आंखों पर खूब सारा मेकअप मेकअप किया है बालों में ट्रेडिंग एक्सेसरीज लगाई है उनपर ये अंदाज खूब जच रहा है इन तस्वीरों में उनका लुक इतना प्यारा है कि वह एकदम परम सुंदरी लग रही हैं माधुरी दीक्षित ने इन फोटोज को खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है एक फैन ने पोस्ट पे कहा कि वह 57 साल की हो गई हैं लेकिन उनकी सुंदरता को देख लगता ही नहीं है जल्द ही माधुरी दीक्षित के शो डांस दीवाने का ग्रैंड फिनाले होने वाला है इस शनिवार 25 मई को शो का ग्रैंड फिनाले होगा जहां साल 2024 का विनर मिल जाएगा।



Join Channel