Madhuri Dixit : फैशन और फिल्म की ट्रेंडसेटर क्वीन
फैशन और फिल्म में माधुरी दीक्षित का जलवा बरकरार

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें माधुरी दीक्षित का नाम जरूर शामिल होता है।

माधुरी दीक्षित ने 1984 में फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 1988 में आई फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन से।

गाने में उनके डांस मूव्स ने पूरे देश को दीवाना बना दिया। 90 का दशक उनके करियर का गोल्डन पीरियड रहा, जब उन्हें ‘हिट फिल्मों की गारंटी’ कहा जाने लगा।

माधुरी सिर्फ बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी रही हैं।

उनके हेयरस्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और ज्वैलरी को लड़कियां फॉलो करती थीं।

उस दौर में माधुरी का सिंपल और क्लासिक अंदाज़ लड़कियों का फेवरेट बन गया।

फिल्म दिल तो पागल है में माधुरी ने स्लीवलेस सलवार सूट पहनकर एक नया ट्रेंड शुरू किया। इसके बाद मार्केट में इसी तरह के आउटफिट्स की डिमांड अचानक बढ़ गई।

इसके अलावा, फिल्म देवदास में चंद्रमुखी के किरदार में उन्होंने जो 10 किलो का भारी लहंगा पहना था, वो भी बहुत चर्चा में रहा।

इस फिल्म के बाद वेडिंग आउटफिट्स में ऐसा लहंगा ट्रेंड बन गया। उनकी ज्वैलरी और हेयरडू भी इस फिल्म में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए।

Join Channel