W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhuri Dixit की हद से ज्यादा खूबसूरती नेटिजन्स को लगी नकली, बोले- करा ली प्लास्टिक सर्जरी?

इस वक्त माधुरी ‘झलक दिखला जा 10’ में जज की कुर्सी संभाल रही हैं। हाल ही में पैपराजी ने माधुरी दीक्षित को शो के सेट पर स्पॉट किया। मगर इस दौरान एक्ट्रेस की खूबसूरती पर यूजर्स सवाल उठाते दिख रहे हैं। लोग कयास लगा रहे है कि माधुरी ने अपनी फेस सर्जरी की है?

05:42 PM Sep 05, 2022 IST | Desk Team

इस वक्त माधुरी ‘झलक दिखला जा 10’ में जज की कुर्सी संभाल रही हैं। हाल ही में पैपराजी ने माधुरी दीक्षित को शो के सेट पर स्पॉट किया। मगर इस दौरान एक्ट्रेस की खूबसूरती पर यूजर्स सवाल उठाते दिख रहे हैं। लोग कयास लगा रहे है कि माधुरी ने अपनी फेस सर्जरी की है?

madhuri dixit की हद से ज्यादा खूबसूरती नेटिजन्स को लगी नकली  बोले  करा ली प्लास्टिक सर्जरी

हम आपके है कौन जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भले
ही अब फिल्मों से दूर हो लेकिन छोटे पर्दे पर अदाकारा का जलवा आज भी बरकरार है। अभिनेत्री
एक के बाद एक टीवी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस वक्त माधुरी ‘झलक दिखला जा 10‘ में जज की कुर्सी संभाल रही हैं। हाल ही में पैपराजी ने
माधुरी दीक्षित को शो के सेट पर स्पॉट किया। मगर इस दौरान एक्ट्रेस की खूबसूरती पर
यूजर्स सवाल उठाते दिख रहे हैं।

Madhuri Dixit to wrap shoot of debut web show in March, says she's thrilled  about reunion with Sanjay Kapoor | PINKVILLA

माधुरी का वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस
वीडियो में अभिनेत्री लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। वीडियो में माधुरी
पैपराजी के सामने जमकर पोज देती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की वीडियो और फोटोज सोशल
मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है इन तस्वीरों और वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा सबसे
ज्यादा ग्लोइंग लग रहा है जिस पर लोगों की नजरें ठहर गई हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद माधुरी के फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते दिख
रहे है वहीं दूसरी तरफ नेटिजन्स ने माधुरी की हद से ज्यादा खूबसूरती पर सवाल खड़े
कर दिए हैं। उनका कहना है कि एक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। दूसरी तरफ
ज्यादातर यूजर्स कह रहे है कि माधुरी दीक्षित के होठों की शेप में उन्हें थोड़ा
बदलाव नजर आ रहा है जिसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

बता दें कि रियलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा‘
पांच साल बाद लौटा है। इसमें जज की जिम्मेदारी
माधुरी दीक्षित के कंधों पर है। माधुरी से पहले शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस काजोल को
उनकी जगह अप्रोच किया था। मगर किसी वजह से काजोल ने शो के लिए हामी नही भरी। काजोल
की ना के बाद मेकर्स ने एक बार माधुरी दीक्षित पर दांव लगाना ही बेहतर समझा।
माधुरी के अलावा शो में करण जौहर और नोरा फतेही बतौर जज दिखने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×