Madhya Pradesh : सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है।
01:32 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह लाभ अगस्त माह के वेतन से ही मिलने लगेगा।राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मंहगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर एक अगस्त 2022 से (भुगतान माह सितंबर 2022) बढ़ कर कुल 34 प्रतिशत हो जाएगी।
Advertisement
वर्तमान में शासकीय सेवकों को मार्च 2022 (भुगतान अप्रैल 2022) से सातवें वेतनमान में 31 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। इस महंगाई भत्ते की दर में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा।

मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं हो।
Advertisement