
सोशल मीडिया पर आए दिनों बहुत से वीडियो वायरल होते रहते है ऐसे ही अब सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हमशकल काफी तेजी से आग की तरह वायरल हो रहा है। आपने कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स देखें होंगे जो लोकप्रिय नेताओं या बॉलीवुड अभिनेताओं की तरह दिखते हैं साथ में ऐसे कंटेंट क्रिएटर उनकी सही कॉपी भी करते हुए फेमस हो रहे हैं।
सड़कों पर CM केजरीवाल का हमशकल बेच रहा चाट
आजकल इन सेलेब्स के हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही इन दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हमशक्ल का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे। दिल्ली के सीएम केजरीवाल के हमशक्ल को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चाट बेचते हुए देखा गया है। चाट बेचते हुए इस वेंडर की एक क्लिप इंटरनेट पर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल के हमशक्ल का वीडियो 'फूडी विशाल' नाम के एक फूड व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा दिखने वाला एक स्ट्रीट वेंडर ग्वालियर की सड़कों पर स्वादिष्ट चाट बेचते हुए देखा जा सकता है। आप तस्वीर में अरविंद केजरीवाल की एक झलक, उनकी मूंछों, आंखों, चेहरे और यहां तक कि उनके पहनावे को देख सकते है। बात दें इस वेंडर को केजरीवाल चाट वाला के नाम से भी जाना जा रहा है। साथ ही साथ आग की तरह ये व्यक्ति सोशल मीडिया और वायरल भी हो रहा है।