Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बांधवगढ़ में हाथियों की मौत पर मध्य प्रदेश CM ने बुलाई आपातकालीन बैठक, जांच के लिए भोपाल से जाएगा उच्च स्तरीय दल

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई हाथियों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार की रात को एक आपातकालीन बैठक बुलाई

10:09 AM Nov 01, 2024 IST | Shera Rajput

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई हाथियों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार की रात को एक आपातकालीन बैठक बुलाई

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में हुई हाथियों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार की रात को एक आपातकालीन बैठक बुलाई और उच्च स्तरीय जांच दल बांधवगढ़ भेजकर 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बीते दिनों नौ हाथियों की मौत

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में बीते दिनों नौ हाथियों की मौत हुई है। इस मामले में तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने घटना के संपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए उच्च स्तरीय दल भेजने के निर्देश दिए।

वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव उमरिया बांधवगढ़ जाएंगे। यह दल 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगा। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई. की जाएगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअली शामिल हुए।

हाथियों की मृत्यु के संबंध में की गई जांच की रिपोर्ट आने में लगेंगे चार दिन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बैठक में बताया गया कि एक्सपर्ट ने बताया है कि हाथियों की मृत्यु के संबंध में की गई जांच की रिपोर्ट आने में चार दिन लगेंगे। इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की कार्रवाई जारी है।

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-जीव एल. कृष्णमूर्ति ने बताया है कि 29 अक्टूबर की दोपहर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और पतौर रेंज में 13 हाथियों के झुण्ड में से कुछ हाथियों के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली थी। कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व के वन्य-जीव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी हाथियों की जांच की गई। अस्वस्थ हाथियों का उपचार किया जा रहा है।

13 हाथियों के झुंड में से दो हाथी पूर्णतः स्वस्थ

कृष्णमूर्ति ने बताया कि 13 हाथियों के झुंड में से दो हाथी पूर्णतः स्वस्थ पाए गए, दो हाथी उपचार के सफल प्रयासों के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। एक हाथी का अभी भी उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि आठ हाथियों (एक नर और सात मादा) की मृत्यु हो चुकी है।

घटना के संबंध में पांच लोगों से की गई पूछताछ

बताया गया है कि एसटीएसएफ प्रमुख और उनकी टीम डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल से पांच किमी के इलाके में छानबीन कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र से धान, कोदो, पानी के नमूने लेकर जांच के लिए स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ (एसडब्ल्यूएफएच) जबलपुर भेजे गए हैं। एसटीएसएफ की टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से सात खेतों और सात घरों की तलाशी ली। घटना के संबंध में पांच लोगों से पूछताछ भी की गई।

Advertisement
Advertisement
Next Article