Madhya Pradesh: CM मोहन यादव करेंगे पर्यटन सम्मेलन का उद्घाटन, जानें सम्मेलन का उद्देश्य
Madhya Pradesh में निवेश करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए CM मोहन यादव देश-विदेश का दौरा कर रहे है और कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है। बता दें कि आज रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में दो दिवसीय क्षेत्रीय पर्यटन सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा। इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में पर्यटन निवेश को बढ़ावा देना, उद्योग जगत के साथ साझेदारी को बढ़ावा देना और राज्य के बढ़ते पर्यटन तंत्र में नए आर्थिक अवसरों को पैदा करना है।
सम्मेलन में कौन होगा शामिल
निवेश को बढ़ावा देने के लिए CM मोहन यादव के साथ उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्त, पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला शामिल होंगे। साथ ही बॉलीवुड हस्ती में से अभिनेता मुकेश तिवारी और अभिनेत्री संविका सिंह भी शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के दौरान शीर्ष निवेशकों को सम्मानित किया जाएगा।
रीवा में 26-27 जुलाई को आयोजित MADHYA PRADESH REGIONAL TOURISM CONCLAVE से विंध्य के वैभव को मिलेगा नया आयाम। इसमें निवेशक, पर्यटन व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स, होटल इंडस्ट्री के हितधारक सहभागिता करेंगे। pic.twitter.com/4YMbBusr63
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2025
कई परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
Madhya Pradesh में होने वाले इस सम्मेलन में CM मोहन यादव डिजिटल सेवा को बढ़ावा देने समेत कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े PM पर्यटन हवाई सेवा बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और मेकमाईट्रिप के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर होंगे।
शहडोल में पर्यटक सुविधा केंद्र (FCI) का उद्घाटन किया जाएगा।
कब शुरू होगा सम्मेलन
Madhya Pradesh में यह सम्मेलन आज शाम 6 बजे शुरू होगा। इस दौरान कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में टूर ऑपरेटरों, होटल व्यापारी, निवेशकों और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच चर्चा होगी। जिनका उद्देश्य विकास की रणनीतियों को बेहतर करना होगा।
ALSO READ: Madhya Pradesh के 23 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित