W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश : कार में छिपा 3.72 करोड़ रुपये का विदेशी सोना बरामद , 3 लोग गिरफ्तार

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने इंदौर के पास एक कार से 3.72 करोड़ रुपये मूल्य का 7.1 किलोग्राम विदेशी सोना पकड़ा है।

12:04 PM Sep 07, 2022 IST | Desk Team

राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने इंदौर के पास एक कार से 3.72 करोड़ रुपये मूल्य का 7.1 किलोग्राम विदेशी सोना पकड़ा है।

मध्य प्रदेश   कार में छिपा 3 72 करोड़ रुपये का विदेशी सोना बरामद   3 लोग गिरफ्तार
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने इंदौर के पास एक कार से 3.72 करोड़ रुपये मूल्य का 7.1 किलोग्राम विदेशी सोना पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय तस्करी के इस मामले में मुंबई के एक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।डीआरआई के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिछले हफ्ते आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदौर के पास एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई, तो इसमें विदेशी सोने की कुल 7.1 किलोग्राम वजन वाली आठ सिल्लियां मिलीं।
Advertisement
दिल्ली: 1 करोड़ से ज्यादा की लूट में 2 गिरफ्तार, 55 लाख रुपये भी बरामद -  delhi 1 crore loot 2 looters arrested by police - AajTak
 सोने की तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त किया 
अधिकारी ने बताया कि तस्करों ने विदेशी सोने की खेप को कार में गुप्त जगह बनाकर छिपाया था। उन्होंने बताया कि कार में सवार दो लोगों से पूछताछ के आधार पर मुंबई के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया जिसने विदेशी सोने की खेप दोनों के हवाले की थी।अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया गया है और मामले की सीमा शुल्क अधिनियम (कस्टम एक्ट) 1962 के तहत विस्तृत जांच की जा रही है।
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×