Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Girlfriend को पीट-पीट कर Boyfriend ने अधमरा किया, वीडियो देख लोगों के खड़े हुए रोंगटे

हैवानियत की सारी हदें उस वक़्त पार हो गई जब रीवा में एक प्रेमी की खौफ़नाक करतूत सामने आयी। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इस क़दर पीटा की वह मौके पर ही घायल हो गई। जिसके वीडियो और तस्वीरें देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

01:31 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

हैवानियत की सारी हदें उस वक़्त पार हो गई जब रीवा में एक प्रेमी की खौफ़नाक करतूत सामने आयी। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इस क़दर पीटा की वह मौके पर ही घायल हो गई। जिसके वीडियो और तस्वीरें देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

मध्यप्रेदश के रीवा जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हैवानियत की सारी हदें उस वक़्त पार हो गई जब प्रेमी की खौफ़नाक करतूत सामने आयी। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के रीवा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इस क़दर पीटा की वह मौके पर ही घायल हो गई। जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। और जैसे ही यह वीडियो और तस्वीरें लोगों तक पहुंची लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है, कि लड़की 19 साल की है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस का कहना है कि, ये घटना बुधवार की है और आरोपी को सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में भी लिया गया था। और उसका अपराध कोई बहुत बड़ा नहीं था,  तो उसे बाद में छोड़ भी दिया गया।
Advertisement
कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला 
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 के अलावा अन्य धाराओं के तहत जब मामला दर्ज किया तो उसके बाद वो फरार हो गया। पुलिस ने ये भी कहा है कि शिकायत मिलने के बाद वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
वीडियो को देखने से पहले एक सलाह भी दी जा रही है क्योंकि इसमें हिंसा और अपशब्द भी हैं।
लात घूसों से पीट-पीट कर किया घायल 
अपराधी प्रेमिका के मुंह पर जोर से तमाचे मारता है,  इसके बाद जमीन पर पटककर उसके पैरों पर लातें मारता है। इससे भी जब उसका मन नहीं भरता तो बेरहम पंकज इस लड़की के मुंह पर जोर-जोर से लातें मारता है। इस दौरान लड़की के मुंह से सुनाई देता है कि पंकज शादी कर लो.., तो वहीं हैवानियत की हदें पार करते हुए पंकज गालियां देते हुए लड़की के मुंह पर तब तक लातें मारता है जब तक वो अधमरी नहीं हो जाती।इसी वीडियो में लड़की बेहोश होते हुए भी दिख रही है।
PTI ने पूरे मामले पर बयान 
इस पूरे मामले पर पीटीआई ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि, वीडियो में मारपीट करने वाला पंकज नाम का शख्स है वो मऊगंज इलाके के धेरा गांव का रहने वाला है। वीडियो में दिखने वाली लड़की और लड़का एक रिलेशनशिप में थे, लेकिन शादी को लेकर विवाद हो गया और पंकज नाम का शख्स हैवान बन गया।जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है
Advertisement
Next Article