मध्यप्रदेश : पत्नी ने चिकन पकाने से किया मना तो पति ने कर दी हत्या
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में चिकन पकाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी।
07:36 PM Sep 01, 2021 IST | Ujjwal Jain
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में चिकन पकाने से मना करने पर एक व्यक्ति ने पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश वैश्य ने बुधवार को बताया कि 23 अगस्त की रात को पपौंध थाना क्षेत्र के सिमरिया टोला गांव में कमलेश कोल नामक आरोपी की पत्नी रामबाई कोल (32) के साथ चिकन पकाने को लेकर बहस हुई और इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी को डंडे से मारा।
Advertisement
उन्होंने कहा कि पुलिस को पहले बताया गया कि एक हादसे में घायल होने के बाद महिला की मौत हुयी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसके बाद की जांच में पता चला कि रामबाई की मौत सिर के बल गिरने से हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला कि कमलेश ने अपनी पत्नी को चिकन बनाने के लिए कहा था, लेकिन जब उसने मना किया तो वह नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट की।
Advertisement