For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Madhya Pradesh: कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा आरोप, कहा- '100 बार बुलाया ग्वालियर लेकिन.......'

03:13 PM Oct 08, 2023 IST | NAMITA DIXIT
madhya pradesh  कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा आरोप  कहा   100 बार बुलाया ग्वालियर लेकिन

जल्द ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। बता दें इससे पहले सभी राजनीतिक एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि अपनी 15 महीनों की सरकार में कमलनाथ ने ग्वालियर के विकास के लिए एक चवन्नी नहीं दी।उनकी सरकार ने ग्वालियर के विकास के लिए एक योजना नहीं बनाई।
100 बार मैंने कमलनाथ को कहा- सिंधिया
आपको बता दें कमलनाथ की तत्कालीन सरकार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस में थे। ऐसे में शनिवार शाम ग्वालियर में उन्होंने बताया, '100 बार मैंने कमलनाथ को कहा कि ग्वालियर आइए, लेकिन वो मना कर देते थे क्योंकि उन्हें ऐश-ओ-आराम चाहिए था.'
कांग्रेस की सरकार ने खोल दिया भ्रष्टाचार का काऱखाना- सिंधिया
साथ ही सिंधिया ने आगे कहा कि 'कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार का काऱखाना खोल दिया था। वहीं, बीजेपी की सरकार में शायद ही ऐसा कोई मंत्री बचा हो जो ग्वालियर न आया हो। शायद कोई केंद्रीय मंत्री बचा हो जो ग्वालियर को सौगात देने के लिए यहां न आया हो। हमारे मुख्यमंत्री ने केवल दिल खोल के नहीं, इस ग्वालियर के लिए पूरे मध्य प्रदेश की तिजोरी खोल दी।चाहे ग्वालियर हो, भिंड हो, श्योपुर या शिवपुरी हो, जो हमने कल्पना की थी, मुख्यमंत्री ने उससे आगे ही कर के दिखाया है.'
सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने कभी भी पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। सिंधिया ने कहा कि अगर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ किया है तो पीएम मोदी ने किया है, जहां 60% मंत्रिमंडल के सदस्य एससी एसटी और ओबीसी से आते हैं। आरक्षण देने का कदम उठाया है प्रधानमंत्री जी ने उठाया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×