टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मध्यप्रदेश की इस अनोखी शादी में दो दुल्हनें हाथों में तलवार लेकर घोड़ी पर गयीं शादी रचाने

मध्यप्रदेश के खंडवा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। दरअसल वहां पर दो बहनों ने शादी उस अंदाज में करी जिसके बारे में शायद ही किसने कभी पहले

12:29 PM Jan 24, 2020 IST | Desk Team

मध्यप्रदेश के खंडवा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। दरअसल वहां पर दो बहनों ने शादी उस अंदाज में करी जिसके बारे में शायद ही किसने कभी पहले

मध्यप्रदेश के खंडवा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। दरअसल वहां पर दो बहनों ने शादी उस अंदाज में करी जिसके बारे में शायद ही किसने कभी पहले सोचा भी होगा। दोनों बहनें अपनी खुद की बारात लेकर शादी के मंडप पर पहुंचीं। 
साक्षी पाटीदार और सृष्टि पाटीदार पूरे बैंड-बाजे के साथ हाथों में तलवार लेकर घोड़ी पर बैठकर दूल्हे के घर बारात लेकर गईं। जिसने भी उनकी बारात देखी हर कोई हैरान रह गया। जिस तरह से दुल्हन मंडप पर अपने दूल्हे का इंतजार करती है उसी तरह से इनके दूल्हे मंडप पर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे थे। दोनों ही बहनों की शादी पाटीदार समाज की परंपरा के अनुसार ही हुई है। 

Advertisement

दोनों की शादी 22 जनवरी यानी बुधवार को हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई से दुल्हन सृष्टि ने बात करते हुए कहा, मुझे इस समुदाय का हिस्सा होने पर गर्व महसूस हो रहा है और हम इस परंपरा का पालन कर रहे हैं। बता दें कि देश की महिलाओं को सम्मान देने के लिए बेटियों के पिता ने बाकी समुदायों के लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी समुदाय की महिलाओं का सम्मान करें। 

इस मामले में बेटियों के पिता ने एएनआई से कहा, यह 400-500 साल पुरानी परंपरा है। हम इसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के समर्थन के लिए आगे ले जा रहे हैं। इस देश की बेटियों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। यह वह संदेश है जिसे हम अपनी पंरपरा के साथ व्यक्त करना चाहते हैं और इसको जारी रखेंगे। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, मैं अन्य समुदायों के लोगों से इस परंपरा को अपनाने और हमारी बेटियों को सम्मान देने का आग्रह करता हूं। 
Advertisement
Next Article