Madhya Pradesh Shocking News: चरित्र शंका..दूसरे आदमी से बात, पति ने काटी अपनी पत्नी की नाक, ब्लेड से किया हमला
Madhya Pradesh Shocking News: चरित्र शंका, फैक्ट्री में बिहार के आदमी से बात करना और शक के चलते अपनी पत्नी की नाक काट देना और ब्लेड से उंगली पर वार करने की हैरान घटामध्यप्रदेश के झाबुआ से सामने आई है। बता दें कि दोनो ही बाइक से संतरामुपर से पाड़लाव गांव लौट रहे थे और इस दौरान दोनों के बीच बहस और झगड़ा हुआ। साथ ही घर पहुंचने के बाद भी दोनों के बीच विवाद होता रहा है। इसी बीच पति ने अपनी पत्नी की ब्लेड से नाक काट दी और पत्नी की उंगली पर भी ब्लेड से हमला किया जिससे पत्नी घायल हो गई थी।
Madhya Pradesh Shocking News

गुजरात के संतरामपुर की फैक्ट्री में दोनों पति राकेश और पत्नी काम करते थे और लगभग 4 महीने से दोनों इस फैक्ट्री में काम करते थे और उनका 6 वर्ष का बेटा भी है। बता दें कि इसी फैक्ट्री में बिहार का निवासी भी काम करता था और इससे राकेश की पत्नी की बातचीत थी। इसी शंका को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच विवाद रहता था और इसी विवाद के कारण पति ने अपनी पत्नी की नाक और उंगली पर वार कर दिया।
Husband Cuts Wife’s Nose

अपनी पत्नी का दूसरे के साथ बात करना और चरित्र शंका के कारण अपनी पत्नी पर ब्लेड से हमला करने की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि पति इसी बात को लेकर पत्नी पर शक करता था और विवाद भी होता था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि ब्लेड से पत्नी को घायल कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला का उपचार चल रहा है।
Man Attacks Wife With Blade
पत्नी पर ब्लेड से हमला करने के बाद पति घायल हालात में अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन हालात ज्यादा खराब होने की वजह से राणापुर अस्पताल से महिला को झाबुआ के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नाक काटने के बाद उसे ढंढने गए तो जानवरों ने काटी हुई नाक खा ली थी।

Join Channel