Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मध्य प्रदेश : ग्रीष्‍मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

बुरहानपुर में खेल प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन

02:33 AM Jun 01, 2025 IST | IANS

बुरहानपुर में खेल प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन

बुरहानपुर में ‘खेलो बढ़ो’ समर कैंप का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। 500 से अधिक बच्चों ने वॉलीबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री यादव और मंत्री मांडविया का धन्यवाद किया गया। शिविर ने अनुशासन और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाई। राष्ट्रीय एथलीट कोमल यादव ने कैंप की सफलता पर खुशी जताई।

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आयोजित ग्रीष्‍मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का रविवार को भव्य समारोह के साथ समापन हो गया। ‘खेलो बढ़ो’ समर कैंप में वॉलीबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलों में 500 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्‍चों ने इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल और युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्‍यमंत्री मोहन यादव का आभार जताया।

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा, “खेल युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित समर कैंप बुरहानपुर जिले में एक महीने तक चला। इसमें 500 से अधिक बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया। आज इन बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही खेल प्रशिक्षक को भी सम्मानित किया गया है, जिन्होंने इस आयोजन में लगातार योगदान दिया है। प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर बहुत ही उत्साहजनक माहौल है। जीवन में अनुशासन और स्वस्थ शरीर के लिए बच्‍चों की खेल में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है।”

राष्ट्रीय एथलीट कोमल यादव कहती हैं, “मैं आज यहां खेल और युवा कल्याण मंत्री और हमारे देश के प्रधानमंत्री और उन सभी लोगों का धन्यवाद करने आई हूं जिन्होंने हमें खेलों में आगे बढ़ने का मौका दिया है। कैंप ने हमारे खेल को बेहतर बनाने में हमारी बहुत मदद की है। इससे हमारा खेल निखरता जा रहा है। मैं बास्‍केटबॉल खेलती हूं और नेशनल के लिए मेरा सिलेक्शन हुआ है।”

बुरहानपुर में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हिस्‍सा रही उर्वशी शर्मा ने बताया शिविर के दौरान हमको अनुशासन,सुबह जल्‍दी उठना और फिजिकल एक्टिविटी जैसी कई अच्‍छी आदतें सीखने को मिली है। उन्‍होंने खेल और फिटनेस के प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसका आयोजन किया गया। उन्‍होंने शिविर के आयोजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, खेल और युवा कल्‍याण विभाग मंत्री का धन्‍यवाद दिया।

खेल प्रशिक्षक और ट्रेनर माधवी सोनवणे कहती हैं, “यह आयोजन हर साल 1 मई से 31 मई तक होता है। इस दौरान बच्चों को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां से प्रशिक्षण लेकर बच्‍चे राज्‍य और राष्ट्रीय स्‍तर पर जिले का नाम रोशन करते हैं।”

Bhopal में PM Modi का दौरा, वीरांगनाओं की विरासत पर चर्चा

Advertisement
Advertisement
Next Article