Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मध्य प्रदेश महिलाओं के जालंधर रेलवे स्टेशन के बाहर बेहोशी की हालत में मिलने से हडकंप

NULL

01:01 PM Nov 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- जालंधर  :  जालंधर रेलवे स्टेशन पर 5 महिलाएं रहस्यमयी परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में मिलने से हडकंप मच गया है। यह महिलाएं स्टेशन के बाहर पार्क में मिली है। महिलाएं मध्य प्रदेश की बताई जा रही है तथा जैसे ही टैक्सी करके रेलवे स्टेशन पहुंची और गाडी के इंतजार में बाहर पार्क में बैठी। सभी बेहोश हो गई। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह महिलाएं ब्यास से किसी परिवार के साथ सामूहिक टैक्सी करके रवाना हुई थी और जब वह जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंची तो बेहोशी की हालत में पाया गया। फिलहाल जीआरपी पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि यह कैसे यहां पहुंची। जीआरपी पुलिस स्टेशन के एएसआई स. गुरबेज सिंह के मुताबिक मध्य प्रदेश से राधास्वामी डेरा ब्यास आई इन औरतों ने आज जालंधर से मध्य प्रदेश के लिए वापिसी रेलगाड़ी पकडऩी थी परंतु स्टेशन के बाहर बैठते ही यह सभी उलटियां करने लगी और दो महिलाएं मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी जबकि कुछ देर पश्चात अन्य भी बेहोश हो गई।

उन्होंने कहा कि इन बेहोश महिलाओं में चार की पहचान ललिता, मीना, उर्मिला और शकंतुला के रूप में हुई है जबकि पांचवी की पहचान अभी नहीं है। पुलिस का कहना है कि यह सभी टैक्सी द्वारा आई थी और रास्ते में इन्होंने पूरी-छोले खाएं थे। फिलहाल पुलिस इनके होश में आने की इंतजार कर रही है, ताकि पता लग सकें कि कही इनके साथ कोई लूट की वारदात हुई भी है या नहीं।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article