For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में प्रयागराज आ रहे हैं? इन जगहों को देखना न भूलें

इन धार्मिक स्थलों की यात्रा जरूर करें

03:46 AM Jan 14, 2025 IST | Prachi Kumawat

इन धार्मिक स्थलों की यात्रा जरूर करें

maha kumbh 2025  महाकुम्भ में प्रयागराज आ रहे हैं  इन जगहों को देखना न भूलें

मनकामेश्वर मंदिर

मान्यता है कि यहां शिव भगवन की आराधना से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। यहां भगवान शिव अपने विविध रूपों में विराजमान हैं

बड़े हनुमान जी

यह एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है। मंदिर में और भी अन्य देवताओं के कई छोटे मंदिर हैं

पडिला महादेव मंदिर

इस मंदिर को पांडेश्वर नाथ धाम के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि पांडव अपने अज्ञातवाश के दौरान यहां कुछ दिनों के लिए रुके थे और भगवान कृष्ण के कहने पर यहां शिवलिंग की स्थापना की थी जो आज के समय में पांडेश्वरनाथ महादेव के नाम से प्रचलित है

चंद्रशेखर आजाद पार्कचंद्रशेखर आजाद पार्क 2

प्रयागराज आजाद पार्क का नाम भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखा गया है। यह पार्क भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। यहां आंदोलनकारियों ने अंग्रेजी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था

श्री आदि शंकर विमान मंडपम्

संगम किनारे बना यह श्री आदि शंकर विमान मंडपम् मंदिर प्रयागराज का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। इस मंदिर की आभा श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच लेती है

Prayagraj Famous Food: खाने के हैं दीवाने? प्रयागराज के इन जायकों को जरूर आजमाएं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×