Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ महाकुंभ 2025, 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने रचा इतिहास

महाकुंभ 2025 ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया…

07:24 AM Feb 24, 2025 IST | Shera Rajput

महाकुंभ 2025 ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस भव्य आयोजन के तहत सोमवार को मेला क्षेत्र के चार जोनों में 15,000 स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ सफाई अभियान चलाया, जिससे यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई।

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

महाकुंभ 2019 में 10,000 स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ सफाई करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन इस बार प्रयागराज मेला प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे पीछे छोड़ते हुए 15,000 कर्मियों के साथ सफाई अभियान को और बड़े स्तर पर अंजाम दिया।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की मौजूदगी

इस रिकॉर्ड को प्रमाणित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम लंदन मुख्यालय से प्रयागराज पहुंची। मुख्य ऑब्‍जर्वर एवं निर्णायक ऋषि नाथ और उनकी टीम ने पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड की फाइनल रिपोर्ट तीन दिन बाद जारी की जाएगी।

स्वच्छता अभियान की प्रक्रिया

स्वच्छता कर्मियों की गिनती उनके हाथ में लगाए गए स्कैन कोड युक्त बैंड से की गई। यह ऐतिहासिक सफाई अभियान प्रयागराज मेला क्षेत्र के हेलीपैड (सेक्टर-2), सलोरी नागवासुकी, अरैल और झूंसी में चलाया गया। हर क्षेत्र में चार हजार से अधिक कर्मियों ने मिलकर सफाई की।

स्वच्छता के संदेश के साथ महाकुंभ 2025

महाकुंभ केवल एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, बल्कि स्वच्छता का प्रेरणास्रोत भी बन गया है। प्रयागराज के मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि यह विश्व रिकॉर्ड पूरे विश्व को स्वच्छता का संदेश दे रहा है और जनता को सफाई के प्रति जागरूक कर रहा है।

63 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुंभ 2025 में अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से स्वच्छ महाकुंभ अभियान के तहत लगातार स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है।

10 किमी क्षेत्र में सफाई अभियान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत 10 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई की गई। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की सफाई में दिन-रात लगे रहने वाले स्वच्छता कर्मी ही असली नायक हैं।

स्वच्छता को बनाए रखें, हर दिन का संकल्प लें

इस अवसर पर सभी को यह संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया कि स्वच्छता केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसे जीवन का हिस्सा बनाना होगा। महाकुंभ 2025 का यह रिकॉर्ड स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Advertisement
Advertisement
Next Article