For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के अनोखे बाबा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

सोशल मीडिया पर छाए महाकुंभ के अजब-गजब बाबा

03:34 AM Jan 15, 2025 IST | Prachi Kumawat

सोशल मीडिया पर छाए महाकुंभ के अजब-गजब बाबा

maha kumbh 2025  महाकुंभ के अनोखे बाबा  जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

आईआईटीयन बाबा

आईआईटीयन बाबा जो आईआईटी बॉम्बे के पूर्व एयरोस्पेस इंजीनियरिंग छात्र रह चुके हैं, इन्होने आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए अपनी सफलता का त्याग कर दिया

एम्बेसडर बाबा

ये बाबा पूरे भारत की यात्रा अपनी दशकों पुरानी भगवा रंग की कार में करते हैं

राधे पूरी बाबा

उज्जैन के इन बाबा ने अपना हाथ 14 वर्षों से उठाकर रखा है। ये योग के माध्यम से विश्व कल्याण का परिचय दे रहे हैं

IAS वाले बाबा

इन बाबा ने 40 सालों से एक शब्द नहीं बोला है और ये केवल चाय पर जिन्दा हैं। साथ ही ये मुफ्त में व्हाट्सऐप पर छात्रों को आईएएस की कोचिंग की सुविधा भी देते हैं

अनाज वाले बाबा

सोनभद्र के ये बाबा ये बाबा अपने सिर पर गेहूं, बाजरा और चने के पौधे उगाते हैं

गीतानंद गिरी बाबा

इन बाबा ने अपने सिर पर 2 लाख रुद्राक्ष धारण किए हैं जिनका वजन 45 किलो है

लिलिपुट बाबा

इन 3 फीट 8 इंच लम्बे बाबा ने 32 साल से नहीं नहाया है, ये महाकुंभ में काफी चर्चा बटोर रहे हैं

कबूतर वाले बाबा

महंत राजपुरी जी महाराज, अपने सिर पर कबूतर रखकर महाकुंभ मेले में आते हैं

घोड़े वाले बाबा

जयपुरी बाबा अपनी अनोखी घुड़सवारी और चार घोड़ों से महाकुंभ में लोगों को अचंभित कर देते हैं

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में प्रयागराज आ रहे हैं? इन जगहों को देखना न भूलें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×