For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ क्षेत्र को मिला नए जिले का दर्जा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है।

02:05 AM Dec 02, 2024 IST | Samiksha Somvanshi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है।

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ क्षेत्र को मिला नए जिले का दर्जा

महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया गया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है। रविवार को लिए गए इस निर्णय के कारण नए महाकुंभ मेला जिले का गठन किया गया। यह निर्णय आगामी कुंभ मेले के प्रबंधन और प्रशासन को सुव्यवस्थित करने के लिए लिया गया है, ताकि जनवरी 2025 में होने वाले भव्य धार्मिक आयोजन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया जा सके। नए गठित जिले को महाकुंभ मेला के नाम से जाना जाएगा। कुंभ मेले के विशेष आयोजन को सुचारू रूप से प्रबंधित करने और प्रशासनिक कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

इस निर्णय के लिए सरकारी आदेश जारी किया गया

सरकारी आदेश में कहा गया है कि “मैं, रविन्द्र कुमार मांदड़, जिला मजिस्ट्रेट, शासन के पत्र संख्या-3966/9-1-2024-408057 दिनांक 25.11.2024 में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण, प्रयागराज अधिनियम, 2017 की धारा 2(ध) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए महाकुंभ 2025 के आयोजन हेतु महाकुंभ मेला जिला घोषित करने हेतु अधिसूचना जारी करता हूँ। महाकुंभ मेला जिले की सीमा निम्नानुसार होगी। अनुलग्नक-I में वर्णित राजस्व ग्रामों एवं सम्पूर्ण परेड क्षेत्र का क्षेत्रफल महाकुंभ मेला जिला/मेला क्षेत्र में सम्मिलित रहेगा।”

महाकुम्भ 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी तक आयोजित

आदेश में आगे कहा गया है कि, “महाकुंभ मेला जनपद/मेला क्षेत्र में मेलाधिकारी, कुंभ मेला, प्रयागराज को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-14(1) एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां तथा उक्त संहिता अथवा वर्तमान में प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अधीन जिला मजिस्ट्रेट की समस्त शक्तियां प्राप्त होंगी तथा उक्त जनपद में अपर कलेक्टर की नियुक्ति कर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 (यथा संशोधित उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2016 (उ.प्र. अधिनियम संख्या 4, 2016)) की धारा-12 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अधीन सभी श्रेणी के मामलों में कलेक्टर की समस्त शक्तियों का प्रयोग करने तथा कलेक्टर के समस्त कार्यों का संपादन करने का अधिकार होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।” गौरतलब है कि प्रत्येक 12 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला आगामी महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 फरवरी, 2025 को समाप्त होने वाला है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×