Maha Shivaratri 2025: शिवरात्रि पर खूब जचेंगी आप, एक्ट्रेस के सिंपल लुक्स को करें ट्राई
06:58 AM Jan 19, 2025 IST | Anjali Dahiya
Advertisement
फेस्टिवल और पूजा के दौरान रेड और येलो कलर पहनना बहुत अच्छा माना जाता है, ऐसे में आप काजोल की रेड साड़ी से आइडिया ले सकती हैं
आप माधुरी की इस रेड साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, फ्लफी स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन और बैलट के साथ उन्होंने अपने इस साड़ी लुक को कंप्लीट किया है, जो बहुत स्टाइलिश लग रही है
अगर आपको येलो कलर की साड़ी पहननी है, तो माधुरी की ये साड़ी भी बहुत बेहतरीन लग रही है
सिंपल और प्लेन साड़ी के किनारे पर मिरर वर्क और जैकेट टाइप ब्लाउज डिजाइन बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है
आप काजोल की इस साड़ी से भी आइडिया ले सकती हैं, जैसे कि उन्होंने पिंक कलर का सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट करके लाइट ऑरेंज कलर का ब्लाउज वियर किया है
शिल्पा शेट्टी का ये साड़ी लुक बहुत अट्रैक्टिव लग रहा है, इसमें उन्होंने येलो कलर की प्लेन साड़ी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज वियर किया है
Advertisement