Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maha Shivaratri Looks: महाशिवरात्रि पर नई दुल्हनें पहनें ऐसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक

09:53 AM Feb 17, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

टीवी की पार्वती के नाम से मशहूर सोनारिका भदौरिया का हर लुक शानदार होता है

शिवरात्रि पर न्यूली वेड्स लड़कियां उनकी तरह यलो बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं

परफेक्ट लुक के लिए एक्ट्रेस से ब्लाउज डिजाइन की इंस्पिरेशन भी लेना बढ़िया रहेगा

टीवी के सीरियल देवों के देव महादेव में पूजा बनर्जी ने भी मां पार्वती का रोल प्ले किया था

नई शादी हुई है तो रेड कलर भी महाशिवरात्रि के त्योहार के लिए बढ़िया रहेगा, एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की तरह आप लाइट वेट साड़ी कैरी कर सकती हैं

इसके लिए शिफॉन, ऑर्गेंजा, टिश्यू फैब्रिक या फिर नेट की साड़ी चुनी जा सकती है

गुलाबी रंग भी त्योहारों पर अच्छा लगता है, न्यूली वेड्स लड़कियां टिपिकल लुक से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह की तरह पिंक कलर की प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं

इस तरह की साड़ी में फेस्टिव परफेक्ट और स्टाइल से भरा लुक मिलेगा

महाशिवरात्रि के मौके पर ऑरेंज कलर भी बेहतरीन लुक देगा, एक्ट्रेस मालविका मोहनन से आइडिया लें

उन्होंने वेलवेट फैब्रिक की ऑरेंज साड़ी पहनी है, जिसके किनारों पर गोल्डन धागों का जरी वर्क किया गया है और उसे स्टोन से डेकोरेट किया गया है, एक्ट्रेस ने मैचिंग झुमके से लुक पूरा किया है

त्योहारों के लिए ग्रीन कलर भी बढ़िया लगता है, क्योंकि ये कलर नेचर को रिप्रजेंट करता है

महाशिवरात्रि पर मौनी रॉय की तरह लाइट वेट प्लेन फैब्रिक की डार्क ग्रीन साड़ी पहनें

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ में स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है और ग्रीन पर्ल के डिजाइन वाले गोल्डन इयररिंग कैरी किए हैं

Priyanka Chopra Looks: शादी-पार्टी में दिखना है सबसे स्टाइलिश, देसी गर्ल से लें आउटफिट के आइडिया

Advertisement
Next Article