Maha Shivaratri Looks: महाशिवरात्रि पर नई दुल्हनें पहनें ऐसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक
टीवी की पार्वती के नाम से मशहूर सोनारिका भदौरिया का हर लुक शानदार होता है
शिवरात्रि पर न्यूली वेड्स लड़कियां उनकी तरह यलो बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं
परफेक्ट लुक के लिए एक्ट्रेस से ब्लाउज डिजाइन की इंस्पिरेशन भी लेना बढ़िया रहेगा
टीवी के सीरियल देवों के देव महादेव में पूजा बनर्जी ने भी मां पार्वती का रोल प्ले किया था
नई शादी हुई है तो रेड कलर भी महाशिवरात्रि के त्योहार के लिए बढ़िया रहेगा, एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की तरह आप लाइट वेट साड़ी कैरी कर सकती हैं
इसके लिए शिफॉन, ऑर्गेंजा, टिश्यू फैब्रिक या फिर नेट की साड़ी चुनी जा सकती है
गुलाबी रंग भी त्योहारों पर अच्छा लगता है, न्यूली वेड्स लड़कियां टिपिकल लुक से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो रकुल प्रीत सिंह की तरह पिंक कलर की प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी में फेस्टिव परफेक्ट और स्टाइल से भरा लुक मिलेगा
महाशिवरात्रि के मौके पर ऑरेंज कलर भी बेहतरीन लुक देगा, एक्ट्रेस मालविका मोहनन से आइडिया लें
उन्होंने वेलवेट फैब्रिक की ऑरेंज साड़ी पहनी है, जिसके किनारों पर गोल्डन धागों का जरी वर्क किया गया है और उसे स्टोन से डेकोरेट किया गया है, एक्ट्रेस ने मैचिंग झुमके से लुक पूरा किया है
त्योहारों के लिए ग्रीन कलर भी बढ़िया लगता है, क्योंकि ये कलर नेचर को रिप्रजेंट करता है
महाशिवरात्रि पर मौनी रॉय की तरह लाइट वेट प्लेन फैब्रिक की डार्क ग्रीन साड़ी पहनें
एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ में स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है और ग्रीन पर्ल के डिजाइन वाले गोल्डन इयररिंग कैरी किए हैं