Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि व्रत के लिए ट्राई करें ये टेस्टी मखाना रेसिपी
महाशिवरात्रि पर व्रत के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट मखाना रेसिपी
आने वाले 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है। हिंदू धर्म में इस दिन लोग व्रत रखते हैं
ऐसे में अगर आप भी इस महाशिवरात्रि पर व्रत रखने वाली हैं तो यहां पर मखाना की 5 रेसिपी दी गई है जो आप ट्राई कर सकती हैं
मखाना नमकीन
भुने हुए मखानों को भुनी हुई मूंगफली, काजू, पिस्ता, किशमिश, नारियल के बुरादे, सेंधा नमक और काली मिर्च पाउडर के साथ मिलाकर स्वादिष्ठ नमकीन बनाएं
मखाना की खीर
दूध और सूखे मेवों के साथ मखाने से बनी स्वादिष्ट खीर बनाएं
मखाना आलू टिक्की
मखाने, उबले आलू, सेंधा नमक, भुनी हुई मूंगफली, धनिया पत्ती और हरी मिर्च के साथ व्रत वाली टिक्की बनाएं
मखाना चाट
मखानों को भून लें और उन पर फेंटा हुआ दही, खजूर की चटनी, पुदीने की चटनी, अनार के दाने और भुनी हुई मूंगफली डालकर स्वादिष्ट चाट बनाएं
मखाना स्मूदी
भुने हुए मखानों को काजू, बादाम, अखरोट, खजूर, सौंफ और ठंडे दूध के साथ मिलाकर एक स्वादिष्ट स्मूदी बनाएं। यह व्रत के दौरान आपको एनर्जी भी देगा