महाकाल लोक दर्शनार्थियों के लिए खुला : अधिकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के अगले दिन महाकालेश्वर मंदिर से जुड़े ‘महाकाल लोक’ को बुधवार को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
10:42 PM Oct 12, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के अगले दिन महाकालेश्वर मंदिर से जुड़े ‘महाकाल लोक’ को बुधवार को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
Advertisement
करीब 900 मीटर लंबे इस गलियारे से जुड़े दो मुख्य द्वार… नंदीद्वार और पिनाकी द्वार.. बनाए गए हैं। पूरा गलियारा हिन्दू धर्म में पवित्र माने जाने वाले अंक… 108 खंभों पर टिका है। इन खंभों पर त्रिशूल और भगवान शिव की अन्य मुद्राओं सहित तमाम नक्कासी की गई हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद महाकाल लोक को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। उज्जैन सहित देश के अन्य भागों से आए श्रद्धालु और अन्य दर्शनार्थियों ने इस नये गलियारे को देखा।’’
Advertisement
Advertisement