Mahakumbh 2025: प्रयागराज के इन मंदिरों में जरुर टेके माथा
Mahakumbh 2025: इन प्रसिद्ध मंदिरों में जरूर जाएं
प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। ऐसे में दुनियाभर से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए वहां पहुंच रहे हैं
प्रयागराज में महाकुंभ के अलावा भी बहुत सी देखने लायक जगह है
ऐसे में अगर आप भी प्रयागराज जाने के सोच रहे हैं तो इन फेमस मंदिरों के दर्शन जरुर करें
नागवासुकी मंदिर, दारागंज
मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के बाद नागराज वासुकी ने इसी जगह पर विश्राम किया था, ये पवित्र स्थल प्रयागराज के दारागंज में स्थित है
अलोपी देवी मंदिर
कहा जाता है जब भगवान शिव सीता माता के जले हुए शरीर को लेकर जा रहे थे, तब सती माता के शरीर का एक अंग यहां पर गिरा था। इस वजह से इसे शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर को अलोपशंकरी नाम से भी जाना जाता है
लेटे हनुमान मंदिर
प्रयागराज के इस मंदिर को बांध वाले हनुमान जी का मंदिर भी कहा जाता है, ये मंदिर संगम के तट पर स्थिट है
मनकामेश्वर मंदिर
भगवान भोलेनाथ का ये प्रसिद्ध मंदिर अकबर किला के यमुना नदी के तट पर स्थित है
वेणी माधव मंदिर
भगवान कृष्ण का ये प्रसिद्ध मंदिर प्रयागराज के दारागंज में स्थित है