Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

महाकुंभ के रास्ते में महामंडलेश्वर अरुण गिरी दुर्घटनाग्रस्त, हालत गंभीर

महाकुंभ में महामंडलेश्वर अरुण गिरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

03:07 AM Dec 28, 2024 IST | Aastha Paswan

महाकुंभ में महामंडलेश्वर अरुण गिरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि जी महाराज की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। अरुण जी महाराज अपनी कार से महाकुंभ में जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। यह घटना शहर से करीब 20 किलोमीटर पहले हुई, जब शुक्रवार रात को लापरवाही से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे वाहन की इनोवा से आमने-सामने टक्कर हो गई। घायल अवस्था में अरुण गिरि को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

महामंडलेश्वर अरुण गिरी दुर्घटनाग्रस्त

श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि महाराज शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। आह्वान अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि महाराज दिल्ली से इलाहाबाद जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।

हालत गंभीर, इलाज जारी

भानु नामक ड्राइवर ने कहा, “एक इनोवा सामने से आई और लेन काटते हुए हमें सीधी टक्कर मार दी। महाराज जी के सीने में चोट लगी और मेरे सिर में चोट आई। हमारी फॉर्च्यूनर आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।” SRN अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज ने बताया, “महाराज जी को एक निजी कमरे में निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें पूरी तरह से चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है। उन्हें पूरी तरह से चिकित्सकीय देखभाल दी गई है और आचार्य जी को रात भर निगरानी में रखा जाएगा।”

सचिव गीतानंद गिरि ने घटना की पुष्टि

आह्वान अखाड़े के सचिव गीतानंद गिरि ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया, “आचार्य जी दिल्ली से इलाहाबाद में एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। दुर्घटना अचानक हुई जब एक इनोवा ने लापरवाही से उन्हें ओवरटेक किया। शुक्र है कि चोटें जानलेवा नहीं हैं।”

Advertisement
Next Article