Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Maharani 4 Trailer Out: Maharani 4 की रिलीज डेट हुई कंफर्म, दिल्ली की सत्ता में रानी भारती की एंट्री, जाने कब और कहाँ देख सकते है फिल्म

06:27 PM Oct 09, 2025 IST | Anjali Dahiya
Maharani 4 Trailer Out

Maharani 4 Trailer Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर प्रीमियर होने वाली बहुप्रतीक्षित सीरीज़ महारानी के चौथे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। निर्माताओं ने कुछ समय पहले चौथे सीज़न की घोषणा की थी और 9 अक्टूबर को उन्होंने महारानी सीज़न 4 का ट्रेलर शेयर किया है। इस बार कहानी बिहार की सीमाओं को पार करते हुए सीधे दिल्ली की राजनीति में उतरती है। सीरीज़ की मुख्य नायिका रानी भारती, जिसका किरदार हुमा कुरैशी ने निभाया है, न केवल बिहार की बल्कि पूरे देश की राजनीति में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है।

Maharani 4 Trailer Out

Maharani 4 Trailer हुआ रिलीज़

Advertisement
Maharani 4 Trailer Out (Source: Social Media)

ट्रेलर जारी करते हुए, निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, "शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है! रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है। महारानी 7 नवंबर से स्ट्रीमिंग शुरू करेगी।"

ट्रेलर में, हुमा विपिन शर्मा द्वारा अभिनीत प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहती हैं, "मेरे दुश्मन से हाथ मिलाओ और मैं तुम्हारी सत्ता छीन लूँगी।" बाद में, उन्हें राज्यों तक सीमित रहने के बजाय राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। इस बार कहानी बिहार की सीमाओं को पार करते हुए सीधे दिल्ली की राजनीति में उतरती है। हुमा कुरैशी द्वारा अभिनीत इस सीरीज की मुख्य नायिका रानी भारती न सिर्फ बिहार की, बल्कि पूरे देश की राजनीति में तहलका मचाने की तैयारी में है।

महारानी 4 की अनाउंसमेंट हो गई है और गुरुवार को मेकर्स ने ट्रेलर के साथ इसकी ओटीटी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की। सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होगी।

Maharani 4 स्टार कास्ट

Maharani 4 Trailer Out (Source: Social Media)

निर्देशक सुभाष कपूर ने एक बार फिर अपने विशिष्ट व्यंग्य और तीखे संवादों से इस सीरीज़ में जान फूंक दी है। हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, कनी कुसरुति, विपिन शर्मा, विनीत कुमार और प्रमोद पाठक जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं। इन सभी ने अपने-अपने किरदारों से कहानी को और मज़बूती दी है। ख़ास तौर पर एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में अमित सियाल का अभिनय इस सीरीज़ की रीढ़ साबित हो रहा है।

इस सीज़न की कहानी

Maharani 4 Trailer Out (Source: Social Media)

पिछले सीज़न तक रानी भारती बिहार की मुख्यमंत्री बन चुकी थीं, लेकिन अब कहानी वहीं से आगे बढ़ती है। दिल्ली की सत्ता में उनके प्रवेश के साथ, सीरीज़ और भी रोमांचक हो जाती है। ट्रेलर में संसद, सत्ता के सौदे और राजनीतिक गठबंधनों के खेल की झलक साफ़ दिखाई देती है। बता दें, ‘महारानी 4’ ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर 4 नवंबर 2025 को स्ट्रीम होने वाली है। पुनीत प्रकाश की ओर से निर्देशित इस सीजन में श्वेता बासु प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कानी कुस्रुति और प्रमोद पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

 

Also Read: Karwa Chauth 2025 Makeup Looks: करवा चौथ पर ट्राई करें ये मेकअप लुक्स, सेलेब्स से जानें स्टाइल टिप्स

Advertisement
Next Article